इस्माइल शेख
मुंबई- अंधेरी रेलवे पुलिस ने रविवार को एक 26 वर्षीय युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के जौनपुर से 38 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। किसी फार्मास्यूटिकल कंपनी में एडमिन (Admin in Pharmaceutical Industry) के पद पर काम करने वाली युवती ने जुलाई में कथित तौर पर लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) के सामने कूंदकर अपनी जान दे दी। इसको लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप है। सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। (Mobile Phone chat)
Mumbai Local Train के आगे कूदकर दे दी जान
अंधेरी (Andheri) जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक, सांताक्रूज (Santacruz) और विले पार्ले स्टेशन (Ville Parle station) के बीच मिलन सबवे (Milan Subway) के पास महिला का मृत शरीर पाया गया था। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़ित ने तेज रफ्तार से आ रही किसी लोकल ट्रेन के सामने कूंदकर आत्महत्या कर ली। ( Maharashtra Crime News Suicide )
Mobile chat के जरिए मौत का खुलासा
पुलिस निरीक्षक सचिन गावटे ने बताया, कि ‘हमें पहले समझ में नहीं आया कि महिला ने सुसाइड किस वजह से किया है, हालांकि छानबीन के दौरान मृतक का मोबाइल मिला। जब हमने कॉल हिस्ट्री निकाली, तो पता लगा कि आरोपी उन्हें उनके पर्सनल चैट (Mobile Chat) पर आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसी वजह से महिला ने अपनी जान दे दी।’ (Mumbai Local Train Suicide)
अगस्त में मृत महिला के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस उपायुक्त संदीप भाजीभाकरे की देखरेख में पुलिस निरीक्षक सचिन गावटे, सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक बागुल ने जांच शुरू की थी। (Maharashtra News)
पुलिस ने बताया, कि ‘उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के जौनपुर जिले (Jaunpur) के रहने वाले आरोपी का मोबाइल (Mobile) नंबर स्विच्ड आफ आ रहा था। इसके बाद हमने शख्स का कॉल रिकार्ड (Call Record) डिटेल निकलवाया और उससे अकसर संपर्क करने वाले सभी कॉलरों को फोन लगाया इसके बाद हमें आरोपी का पता लगा और हमने उसे जौनपुर से गिरफ्तार किया। वह रविवार को उसे मुंबई लाया गया। छानबीन के दौरान यह खुलासा हुआ है, कि आरोपित और पीड़ित महिला दोनों एक ही फार्मास्यूटिकल कंपनी (Pharmaceutical Industry) में काम करते थे। लेकिन दोनों कभी मिले नहीं, बस फोन पर इनकी बातें होती थी।’ (Mumbai Local Train)
इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई। दोनों मैसेज पर लगातार बातें करते रहे। यह बता दें, कि आरोपी पहले से शादीशुदा था। इस बीच पीड़िता के घर में उसकी शादी की बात चलने लगी तो उसने आरोपी से बात करना बंद कर दिया। इसबात को लेकर उसे गुस्सा आया और वह उनके बीच हुई बातचीत और शेयर की गई आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने बताया, कि आरोपी से उसका मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त कर सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। (Crime News)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai: विधवा ने जीता बीमा का दावा, मिलेंगे 10 लाख रुपए mumbai, News, महाराष्ट्र, सरकारी, स्पेशल रिपोर्ट Indian Fasttrack (Elec
Pingback: जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन – Indian Fasttrack (Electronic Media)