इस्माइल शेख
मुंबई- बोरिवली पुलिस थाने में 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है! जो बोरिवली पुलिस थाने से जुड़े हैं और पिछले दो महिनों से कोविड-19 की विकट परिस्थिति में भी ड्यूटी पर हाजिर नही होकर अपनी मनमानी दिखाई है! ऐसे ही मामलों में पिछले महीने, गोरेगांव पूर्व के वनराई पुलिस थाने में स्टेट रिजर्व पुलिस दल के 17 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था! बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी ये लोग ड्यूटी पर हाजिर नही हो रहे थे!
महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक “लॉकडाउन” रहेग् जारी, सभी जिले की सीमा भी रहेंगे बंद
ताजा मामले के मुताबिक, शनिवार को बोरिवली पुलिस थाने पर तैनात प्रशांत भोसले, प्रदीप अगवन, हरिशचंद्र भोसले, विश्वनाथ नामदार, प्रदीप कुमार बाबर एवं महिला पुलिस कॉन्सटेबल प्रियंका चौहान के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 145 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम कानून की धारा 56 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है! पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें से कुछ “लॉकडाउन” के पहले छुट्टी पर गए हुए थे और कुछ “लॉकडाउन” जारी किए जाने के बाद निकल गए! हालांकि, वे अवकाश अवधि समाप्त होने के बावजूद वापस नहीं आए! इसलिए उन्हें नोटिस दिया गया, जिसे वे सभी ने अनदेखा कर दिया!
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, पुलिस “यशराज फिल्म्स” से कर रही है पूछताछ
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि ‘मुंबई पुलिस पिछले कई महिनों से काफी सारी नई और भारी जिम्मेदारियों के साथ “कोरोना वायरस” जैसे प्राकृतिक आपदा से जूझ रही है! कितने ऐसे पुलिसकर्मी हैं की जिन्हें आराम नहीं मिल पाने के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा! जब की हम अपने कुछ साथियों को भी इस भयंकर महामारी की संकट में खो दिए! कुछ ने वायरस को भी मात देकर वापस ड्यूटी पर हाजिर हुए! ऐसी विकट घड़ी में जब की हमारे पास कर्मचारियों की कमी है! ऐसे में इन लोगों का अपनी जिम्मेदारी के साथ अनदेखा करना ये बिलकुल भी सही नही है!
मुंबई में “लॉकडाउन” का पहरा हुआ सख्त, पुलिस कर रही है वाहनों को जप्त live news click And watch video
बोरिवली पुलिस के अधिकारी ने बताया, कि ‘पुलिस कर्मचारियों के ड्यूटी पर हाजिर नहीं होने को लेकर हमने उन्हें नोटिस जारी किया, जिसको सभी ने अनदेखा कर दिया! इसपर उच्च अधिकारियों को सूचित करने पर, उनके निर्देश दिए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया है! उन्होंने यह भी कहा, कि ‘देश के सबसे बड़े पुलिस विभागों में महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जिसके पास लगभग 35 जिला पुलिस इकाइयाँ हैं! महाराष्ट्र पुलिस विभाग में लगभग 1.95 लाख की ताकत है जिसमें 15, 000 महिला अधिकारी शामिल हैं!’
आप को बता दें की, मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में 4, 200 से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और लगभग 3, 000 रिकवर हुए हैं जबकि 58 पुलिस अधिकारियों ने अपनी जान गंवाई है! जिसमें अब तक मुंबई शहर के 2, 634 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे! जिनमें से 1, 979 पूरी तरह से ठीक हो गए और 1,110 पुलिस पहले ही अपना कर्तव्य पूरा कर चुके हैं! लगभग 1, 486 पुलिसकर्मी अभी भी उपचाराधीन हैं! जबकि 38 पुलिस अधिकारियों ने दम तोड़ दिया है! महाराष्ट्र के कुल 58 पुलिसकर्मियों में 38 मुंबई के हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.