Mumbai: ऑटो रिक्शा के साथ ड्राइवर का अपहरण, पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार

खुद को फाईनान्स कंपनी के अधिकारी बताते हुए 26 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक की पिटाई और रिक्शा के साथ अपहरण का मामला मुंबई के मालाड़ से प्रकाश में आ रहा है। (Auto Rickshaw)

इस्माइल शेख
मुंबई-
मालाड़ की एक घटना में खुद को फाईनान्स कंपनी का अधिकारी बताते हुए ऑटो रिक्शा संग 26 वर्षीय रिक्शा चालक का अपहरण और पिटाई का मामला सामने आया है। मामले में मालाड़ पश्चिम के बांगूर नगर पुलिस ने अपहरण और चोरी का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चुराई हुई ऑटो रिक्शा भी पुलिस ने हस्तगत कर ली है। (Bangur Nager Police)

अपहरण के साथ चोरी..

बांगूर नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता संतोष महतो ओशिवरा इलाके का रहने वाला है। मालाड लिंक रोड के इनऑरबिट मॉल के पास सोमवार की शाम उसे चार लोगों ने रोका। खुद को प्राइवेट फाईनान्स कंपनी से बताते हुए आरोपीयों ने ऑटो रिक्शा की चावी छिनी इस दौरान शिकायतकर्ता ने अपने फोन के ज़रिए मुंबई पुलिस के कंट्रोल नंबर पर फोन लगाने की कोशिश की यह देखते ही आरोपीयों में से दो लोगों ने महतो को जबर्दस्ती रिक्शा में घूंसाकर बैठा दिया और वहां से अपहरण कर ले गए। उसके बाद शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की गई। इस मामले में महतो की शिकायत पर बांगूर नगर पुलिस ने अपहरण के साथ चोरी का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी।

Advertisements

24 घंटों के भीतर गिरफ्तार..

मामले में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर 30 वर्षीय चिराग सलीम शेख, 42 वर्षीय विजय रामअजय चौरसिया, 29 वर्षीय मोहम्मद अलीउद्दीन मोहम्मद रफीक शेख को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही आरोपी मालाड़ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपी द्वारा चुराई हुई ऑटो रिक्शा हस्तगत करने में पुलिस को सफलता मिली है इसके अलावा पुलिस ने बताया, कि आरोपी फाईनान्स कंपनी के लिए काम करते थे या नहीं इसकी जांच की जा रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading