इस्माइल शेख
मुंबई- मानखुर्द पुलिस ने बीना किसी सुराग के महज़ 10 घंटों के भीतर फरार अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 22 वर्षीय युवक के हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी शिवड़ी और गोवंड़ी के बताए जा रहे हैं। (Mumbai Murder Case)
मानखुर्द पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर 10:13 बजे कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली की, मानखुर्द रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते पर रेल पटरी से लगकर मेट्रो का बांधकाम कार्य चल रहा है। वहां बैरिकेट के भीतर एक युवक लहू-लुहान पड़ा है। पुलिस मौके पर से युवक को उठाकर उपचार के लिए घाटकोपर स्थित सरकारी अस्पताल राजावाडी ले गई। वहां डाक्टरों ने पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया! युवक की पहचान 22 वर्षीय इमरान जुबेर सैय्यद उर्फ इमरान नुर मोहम्मद शेख के रुप में हुई है। (Mankhurd Police Station)
मानखुर्द पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोळी ने बताया, कि मृतक के परिवार में उसकी सगी बहन का पता लगाया गया। उसका जवाब लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ गु.र.क्र. 826/2022 में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। युवक के छाती के नीचे और पीठ पर कई जगह चाकू घोपने के निशान मिले है। (Mankhurd Railway Station)
कैसे हुआ खुलासा?
क्राईम डिटेक्शन के पुलिस निरीक्षक आदिनाथ गावड़े ने बताया की जांचे हमें किसी भी तरह का सुराग नहीं मिल पा रहा था। मामले में विश्वासीय सूत्रों और मुखबिरों का सहारा लिया गया और मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए भी घटना के समय आस-पास की हलचल का पता लगाया गया। जहां दो लोग संदिग्ध पाए गए। 27 सितंबर गोवंड़ी के 18 वर्षी 2 महिने के संदिग्ध मासलूध्दीन मोहम्मद शाहिद शेख उर्फ वसु को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। (Crime News)
आरोपी मासलूध्दीन ने बताया की मृतक के साथ फरहान का 25 सितंबर को झगड़ा हुआ था, उसी झगड़े में इमरान की हत्या हो गई। फरहान के बारे में उसने बताया की चाकू छिपाते वक्त घाटकोपर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोळी ने बताया, कि घाटकोपर पुलिस से शिवड़ी का रहने वाला फरहान मोहम्मद नईम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या आरोप कबूल करते हुए बताया, कि उसी ने मासलूध्दीन की मदद से इमरान की हत्या की है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मानखुर्द पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें और अधिक जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले की और अधिक तहकीकात मानखुर्द पुलिस कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.