घरों में ताला तोड़कर घुसपैठ करने वाले और चोरी कर फरार होजाने वाले गिरोह का मालाड़ और गोराई पुलिस ने मिलकर पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को मुंबई के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। (Malad And Gorai Police)
इस्माइल शेख
मुंबई– मालाड़ पुलिस ने घरों में घुसपैठ कर लूट को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को भिवंडी, घाटकोपर, मानखुर्द, भाईंदर जैसे शहर के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार कर एक अपराधिक गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 16 लाख 64 हज़ार रुपयों से अधिक का माल जप्त किया है।
मुंबई पुलिस परिमंडल 11 के पुलिस उपायुक्त विशाल सिंह ठाकुर ने बताया, कि “मालाड़ पुलिस ने गु.र.क्र. 41/2022 में भा.द.स. की धारा 454, 457, 380, 411 और 34 के तहत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से चोरी के 11,54,358 रुपये के सोने और हिरे के गहने, 50 हजार रुपये का लैपटॉप और टैब, 10 हजार रुपये की टीवी और आरपियों द्वारा वारदात में इस्तेमाल 5 लाख की टैक्सी कुल मिलाकर 16 लाख 64 हजार 358 रुपये का माल हस्तगत किया गया है। उन्होंने यह भी बताया, कि “गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट ने 14 फरवरी तक पुलिस कस्टडी की सज़ा सुनाई है। मामले की और अधिक जांच की जा रही है।”
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
मालाड़ पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक धनंजय लिगाडे ने बताया, कि “31 जनवरी 60 वर्षीय श्रीमती निता रविंद्र शाह के घर चोरी की घटना हुई थी। 1 फरवरी को मिली उनकी शिकायत पर पंचनामा करने पहुंची टीम ने देखा, कि शिकायतकर्ता भगवान के दर्शन करने मंदिर गई हुई थी, रात को लौटने पर घर का दरवाजा खुला मिला। देखा तो ताला तोड़ा गया था। भीतर कपाट के दराज खुले पड़े थे उसमें रखे सोने और हिरे के गहने और कैश पैसे गायब थे। घर में लगा 32 इंच का टीवी भी गायम था।”
मालाड़ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक धनंजय लिगाडे ने यह भी बताया, कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से इजाजत लेकर तकनीकी सहायता और गोराई पुलिस की सहायता से गिरोह के कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।” उन्होने यह भी बताया, कि आरोपियों के खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई और ठाने के विभिन्न पुलिस थानों में अनगिनत अपराधिक मामले दर्ज है।” इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के नाम 31 वर्षीय नौशाद शोयेब शेख, 34 वर्षीय सद्दाम हुसैन जमालुद्दीन खान, 35 वर्षीय रॉनी उर्फ अलताफ जोसेफ फरनान्डिस, 38 वर्षीय अब्दुल जमिरुल्ला पठान, 35 वर्षीय गुड्डू रामधीनी सोनी उर्फ सोनार (मालखाऊ आरोपी) बताए जा रहे हैं।
मालाड़ और गोराई पुलिस की कार्रवाई
मालाड़ पुलिस थाने की पुलिस निरिक्षक (प्रशासन) एवं जांच अधिकारी श्रीमती जयश्री गजभिये ने बताया, कि “सहाय्यक पुलिस निरिक्षक समीर मुजावर, पुलिस उपनिरीक्षक नागनाथ बनसोडे, गोराई पुलिस थाने के क्राईम डिटेक्शन अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक डॉ. हिंडे और मालाड़ पुलिस थाने के क्राईम डिटेक्शन अधिकारियों को मिलाकर टीम तयार किया गया।” उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि सभी आरोपियों को भिवंड़ी, घाटकोपर, मानखुर्द और भाईंदर हाईवे पर टीम के अधिकारियों ने दौड़ा कर और पीछाकरते हुए बड़ी मशक्कत के साथ गिरफ्तार किया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.