नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह आज (4 दिसंबर) को तय हो गया है। आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इसमें देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है। बीजेपी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्र की ओर से पर्यवेक्षक बनाया था। इसी के साथ देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे इसका फैसला हो गया है। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बनेंगे। (Mahayuti coalition government. Devendra Fadnavis will become Chief Minister)
देवेन्द्र फडणवीस बनेंगे तीसरी बार मुख्यमंत्री
इसके पहले भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया, कि दो बार मुख्यमंत्री रह चुके देवेंद्र फडणवीस को इस शीर्ष पद के लिए दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था। बता दें कि महाराष्ट्र मे विधानसभा चुनाव बीस नवंबर को हुआ, जिसके परिणाम तीन दिन बाद घोषित हो गए, ‘महायुति’ गठबंधन ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट पर जीत हासिल कर ली है। इसमे भाजपा 132 सीटों के साथ आगे रही जबकि महायुति गठबंधन की शिवसेना को 57 और अजित पवार राकांपा को 41 सीट मिली। (Mahayuti coalition government. Devendra Fadnavis will become Chief Minister)
5 दिसंबर को होगा शपथग्रहण
भाजपा ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि नया मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेने जा रहा है। राज्यपाल की देखरेख में समारोह को लेकर तैयारियां भी जारी हैं। इससे पहले एकनाथ शिंदे के अस्पताल से लौटने के कुछ घंटे बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस शाम को यहां उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पहुंचे। पिछले सप्ताह दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच मुंबई में यह पहली मुलाकात थी। (Mahayuti coalition government. Devendra Fadnavis will become Chief Minister)
गौरतलब है कि शिंदे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ रहे हैं और ठाणे के अपने निजी आवास पर रह रहे थे। शिंदे पिछले शुक्रवार को सातारा जिले में अपने गांव गए थे, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह ‘महायुति’ की नयी सरकार के गठन की कवायद से नाखुश हैं। लेकिन उनके सहयोगियों ने कहा कि शिंदे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। (Mahayuti coalition government. Devendra Fadnavis will become Chief Minister)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.