नितिन तोरस्कर
मुंबई – पूरे विश्व की जनता कोरोना के संक्रमण से लड़ और बचाव कार्य कर रही है! हमारे देश में हालत का जायज़ा लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने, यहा तक कह डाला, कि “जब तक कोरोना की दवाई नही, तब तक ढिलाई नहीं” इस संदेश में जाहिर कर दिया की महाराष्ट्र की तुलना में और राज्यों की स्थिति कुछ हद तक बेहतर है! उन्होंने कहा “महाराष्ट्र की जनता को ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है!” जिसके लिए राज्य की अघाडी सरकार हर कदम पर हालात का जायज़ा लेकर उसके लिए एक अलग से टीम गठित कर दे रही है!
कोरोना नियंत्रणासाठी महत्त्वाचा घटक असलेल्या मास्कची किंमत निश्चित करून तो योग्य किंमतीत मिळण्यासाठी पुढाकार घेणारे राज्य म्हणून महाराष्ट्र देशात अग्रेसर. आता एन ९५ मास्क १९ ते ४९ रुपये तर दुपदरी व तिनपदरी मास्क ३ ते ४ रुपयांना मिळणार. शासन निर्णय जाहीर-आरोग्यमंत्री @rajeshtope11 pic.twitter.com/GQ7ekWwHUy
— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) October 20, 2020
इसी बीच महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना की रोक थाम में उठाए गए कदम की पूरे देश में चर्चा होने लगी है! महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण घटक साबित हो- रहे मास्क की किमत को सुनिश्चित कर, योग्य किमत पर उपलब्ध होने के लिए कदम उठाने वाले राज्यों में सबसे अग्रसर रहा है! इसके लिए एक टीम का गठन किया गया था!

मास्क पर किमतों की कटौती
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी घोषणा करते हुए जानकारी दी, कि “अब राज्य में N95 सिर्फ 19 से 45 रुपयों में, जबकि डबल और ट्रिपल लेयर मास्क 3 से 4 रुपये में आम नागरिकों को राज्य में उपलब्ध होंगे!” आप को बता दें कि राज्य सरकारों में, केंद्र की प्रबल भाजपा सरकार से इसके लिए सबसे पहले, महाराष्ट्र की अघाडी सरकार ने कोविड-19 के तहत किमतों को GST से बाहर रखकर कटौती किए जाने की मांग की थी! इनमें मास्क के अलावा कोविड-19 के तहत होने वाले हर इस्तेमाल की चीज़ों को शामिल किए जाने का भी अनुग्रह किया गया था! लेकिन मास्क पर किमतों की कटौती से राज्य की जनता को कुछ हद तक राहत मिलने की खबर राज्य सरकार के सराहनीय कदम की अच्छी निशानी है!
कोरोना के संकट को महाराष्ट्र की धरती से बाहर होने में और भी, समय लगने की आशंका साफ है! यहां रहने और कई कारणों वश आने वालों के जीवन पर खतरा तो जरुर है! फिलहाल पिछले दिनों के समय ने, लोगों को इतिहास के पन्ने याद दिला दिए हैं! ऐसे में इस बार की अघाडी सरकार का हर सिपाही अपनी काबिलियत पेश कर रहा है! जनता के लिए काफी बेहतर है! बाकी प्रकृत के आगे तो सिकंदर को भी हारते हमने देखा है!

Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.