- नागपुर हवाई अड्डे पर पुलिस ने पटाखों से भरा बैग जब्त किया है। बैग से निकाल रहा था धुंआ।
- महाराष्ट्र के भंडारा जिले में भटकता दिखा बाघ। 13 से 14 मवेशियों पर हमला कर चूका है।
- मुंबई के दादर स्थित मंदिर को तोडने का नोटिस। उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर साधा निशाना। BJP ने किया पलटवार ..
- मुंबई हवाई अड्डे पर 12 किलो सोना जब्त। दो तस्कर गिरफ्तार।
- गटर में गिरकर तेंदुआ फंसा।
न्यूज़ डेस्क
मुंबई- नागपुर एयरपोर्ट पर लदान से पहले पटाखों से भरा एक पार्सल जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई में डिलीवर के लिए पटाखों से भरे एक पार्सल का पता चला, जिसे समय रहते डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त कर लिया गया। (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
कर्मचारी ने दी जानकारी ..
मिली जानकारी के अनुसार जब पार्सल की जांच हो रही थी, तब एयरपोर्ट के कार्गो सेक्शन में काम करने वाले एक कर्मचारी ने पार्सल को संदिग्ध पाया और उसे फर्श पर रख दिया। फिर उसमें से धुआं निकलने लगा, घबरा कर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि सोनेगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पार्सल को जब्त कर लिया, जिसमें बंदरों को भगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पटाखे थे। उन्होंने बताया कि इस पार्सल को वाशिम की एक महिला ने कूरियर कंपनी के जरिए भेजा था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
एक गांव में भटकता दिखा बाघ, लोग लेते रहे सेल्फी
महाराष्ट्र के पूर्वी क्षेत्र के भंडारा जिले में एक उप-वयस्क बाघ के साथ लोग सेल्फी लेते हुए पाए गए है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो देखने के बाद वन विभाग ने बाघ की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है और उसे दूसरे जंगल क्षेत्र में भेजने का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि यह बाघ करीब 18 से 19 महीने पुराना है, जो अपनी मां से अलग होने के कगार पर है और अपनी अलग जगह ढूंढ रहा है। (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
बाघ के साथ लोगों ने ली सेल्फी ..
वहीं इस मामले में एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस बाघ का व्यवहार अजीब है, क्योंकि लोग जब उसके पास होते हैं, तो वह परेशान नहीं दिखता। वहीं दो दिन पहले बोरगांव क्षेत्र में एक वीडियो में स्थानीय लोग बाघ के पास जाकर करीब 10 मीटर की दूरी से सेल्फी और फोटो ले रहे थे, जबकि बाघ एक मवेशी के शिकार के बाद आराम कर रहा था। (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
13 से 14 मवेशियों को मार चुका है
भंडारा के उप वनसंरक्षक राहुल गवाई ने बताया, कि यह बाघ BT-10 नाम की बाघिन का बच्चा है। इस बाघ ने गांवों में घुसकर 13 से 14 मवेशियों को मारा है। इसके साथ ही वन विभाग एहतियात बरत रही है, लेकिन आसपास गांव होने के कारण लोग बाघ के दिखाई देने पर या मवेशी के शिकार के बाद वहां पहुंच जाते हैं। इस कारण सुरक्षा की अधिक व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों ने बाघ को दूसरी जगह स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भेजा है। (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
12 किलो सोना बरामद..
राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने डीजे लाइट में छिपाकर रखा गया 9.6 करोड़ रुपये का 12 किलोग्राम सोना बरामद किया है। डीआरआई ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। मामले में अधिकारी ने बताया कि डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई को सोने की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। अधिकारी ने कहा हमें पहले डीजे लाइटों में तीन किलोग्राम सोना मिला। मामले की जांच की गई तो 9.6 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 12 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। उन्होंने बताया, कि “इस तरह की 68 लाइट मिलीं है।हमें संदेह है कि आरोपियों ने पहले भी भारी मात्रा में सोने की तस्करी की होगी। मामले की अभी और अधिक तहकीकात की जा रही है।” (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
गटर में गिरकर तेंदुआ फंसा
मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंड़ी शहर में पद्घा क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेंदुआ गटर में गिरकर फंस गया। मामले में अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ के फंसने के बाद एक बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वन विभाग, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (SGNP) और एनजीओ प्लांट्स एंड एनिमल्स वेलफेयर सोसाइटी (PAWS) के कर्मचारी शामिल हैं। (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
बचाव अभियान में जुटे अधिकारी
अधिकारी ने आगे बताया कि तेंदुए को संकरे नाले से निकालने के लिए विशेष उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। हम तेंदुए को बचाने के बाद उसे जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम निवासियों से अपील कर रहे हैं कि वे शांत रहें और बचाव कार्य के दौरान घटना स्थल से दूरी बनाए रखें। (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
मुंबई के दादर स्थित हनुमान मंदिर को तोड़ने की नोटिस
मुंबई में दादर स्थित हनुमान मंदिर को तोडने की नोटिस को लेकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे आक्रामक हो गए हैं। करीब 80 साल पुराने मंदिर को नोटिस दिए जाने पर शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में प्रेस कांफ्रेस के दौरान बीजेपी पर हमला बोल दिया। उद्धव ठाकरे ने पूछा कि बीजेपी कहां से यह नोटिस लेकर आई है? उद्धव ठाकरे ने पूछा यह कैसे हिंदुत्व है? दादर के इस मंदिर को रेलवे की तरफ से नोटिस दी गई है। उद्धव ठाकरे का कहना है कि बीजेपी ने पहले एक हैं तो सेफ हैं कहकर वोट लिए। अब हिंदूओ के मंदिर को तोड़ने के लिए नोटिस दे दिया। उद्धव ने सवाल किया कि सिडको मंदिर की जमीन कब्जा कर उसे किसको सौंपना चाहती है? (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
रेलवे के नोटिस में क्या है?
4 दिसंबर को मध्य रेलवे द्वारा मंदिर के ट्रस्टियों और पुजारी को जारी इस नोटिस में मंदिर को अवैध कब्जा बताते हुए सात दिन के भीतर हटाने को कहा है। रेलवे ने नोटिस में कहा है कि मंदिर के अवैध कब्जे से वहां यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है और दादर स्टेशन पर रेलवे द्वारा जारी विकास कार्यों में भी अड़चन आ रही है। रेलवे ने नोटिस में चेतावनी दी है कि अगर सात दिन के भीतर मंदिर हटाकर शांतिपूर्ण तरीके से जमीन रेलवे के सुपुर्द नहीं किया, तो रेलवे बलपूर्वक जमीन खाली कराएगी। (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
हिंदुत्व पर उठा सवाल
उद्धव ठाकरे ने रेलवे के इस नोटिस को मंदिर तोड़ने का फतवा करार देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी से पूछा है कि क्या यही उनका हिंदुत्व है? उन्होंने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व एक झूठ है। बीजेपी सिर्फ वोट के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती। उसकी असली राजनीति तो तोड़फोड़ की है और वह अपनी सत्ता का विस्तार करने के लिए हिंदुओं का इस्तेमाल कर रही है। उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पलटवार किया। बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोलने का न तो कोई अधिकार है और न ही उनकी लायकी है। (Maharashtra Parcel full of firecrackers seized, tiger seen wandering, notice to demolish temple in Dadar, 12 kg gold seized, leopard trapped after falling in gutter)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.