नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई– महाराष्ट्र में करीब एक महीने के इंतजार के बाद प्रदेश की महायुती सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री माझी लाडली बहन योजना ( Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत राज्य की महिलाओं को 6ठीं क़िस्त के पैसे कल यानी 24 दिसंबर से 1500 आने शुरू हो चुके है। जिन महिलाओं के खाते में पैसे आ रहे हैं वे काफी खुश हैं। वहीं कुछ महिलाओं के खाते में पैसे नही आने की समस्या भी प्रकाश में आ रही है। पैसे नही आने के कारण राज्य की कुछ पात्र महिलाएं भी नाराज है। लेकिन उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं हैं। जिन महिलाओं के बैंक खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं। उन्हें क्या करना होगा आईए आज हम यहां जानने की कोशिश करते हैं.. (Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana The process of money transfer continues, what should those who are not getting it in their account do)
ऑनलाइन पोर्टल पर चेक करें स्टेटस
अगर किसी लाभार्थी के खाते में 6ठी क़िस्त की राशि नहीं आ रही है, तो उन्हें परेशान होने की जरूत नहीं है। सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। www.mukhyamantrimajhiladkibahinyojana.in इस पोर्टल के माध्यम से वे अपने आवेदन का स्टेटस जान सकते हैं और देख सकते हैं कि उनके खाते में राशि ट्रांसफर की गई है या नहीं? अगर फिर भी समस्या बनी रहती है, तो वे संबंधित विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। (Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana The process of money transfer continues, what should those who are not getting it in their account do)
बैंक डिटेल्स करें चेक
यदि खाते में राशि नहीं आई है, तो लाभार्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके द्वारा दी गई बैंक डिटेल्स सही हैं या नही? अगर आवेदन के दौरान बैंक खाता विवरण गलत दिया गया है, तो उन्हें अपने बैंक से संपर्क करके इसे सही करवाना होगा। सही बैंक डिटेल्स के बाद भी अगर राशि नहीं आती है, तो लाभार्थी संबंधित विभाग या जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं, ताकि किसी भी तकनीकी समस्या का समाधान किया जा सके। (Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana The process of money transfer continues, what should those who are not getting it in their account do)
आधार बैंक से कराएं लिंक
6ठी क़िस्त की राशि कुछ महिलाओं के खाते में नहीं आ रही है। ऐसे में उन्हें सबसे पहले यह जानना होगा कि उनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक है या नहीं? यदि आधार बैंक से लिंक नहीं होगा, तो योजना की राशि उनके खाते में ट्रांसफर नहीं होगी। ऐसे मामलों में लाभार्थियों को अपने बैंक शाखा में जाकर आधार और बैंक खाते को लिंक कराना चाहिए। (Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana The process of money transfer continues, what should those who are not getting it in their account do)
1500 से 2100 रूपये की योजना
महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने इसी साल के जुलाई महिने से लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी। जिस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा की गई। घोषणा के बाद ही जुलाई महीने से पैसे आने शुरू हो गए थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों से राज्य में चुनाव के चलते पैसे ट्रांसफर में देरी आ गई थी। लेकिन सरकार स्थापित होते ही फिर एक बार पैसे ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी कर दी गई है। हालांकि की चुनावी घड़ी मे इसकी राशि बढ़ा कर 2100 रूपये करने की घोषणा हुई थी। फिलहाल पहले की राशि ही इस समय ट्रांसफर की जा रही है। (Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana The process of money transfer continues, what should those who are not getting it in their account do)
महायुती को योजना का फायदा
माझी लाडकी बहिन योजना से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत महायुति गठबंधन को सबसे ज्यादा फायदा मिला है। महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत में लाडकी बहिन योजना की बड़ी भूमिका रही है। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनाव में महायुती को इंडिया गठबंधन के मुकाबले सबसे ज्यादा सीटें मिली है तो वह लड़की बहन योजना के चलते ही मिली है। (Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana The process of money transfer continues, what should those who are not getting it in their account do)
महिला एवं बाल विकास मंत्री का बयान
महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने मंलगवार को जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण कुछ समय के लिए किस्त के वितरण पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों को मासिक किस्त का वितरण मंगलवार से फिर से शुरू कर दिया गया है। अदिति तटकरे ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से (योजना के तहत) किस्त का वितरण किया जाएगा। (Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana The process of money transfer continues, what should those who are not getting it in their account do)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.