नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती महंगाई पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र सरकार पर ही हमला बोल दिया है। इससे पहले महंगाई को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल सभी दलों ने खूब हंगामा किया। पर केंद्र की उत्पाद शुल्क कटौती के बाद अब भाजपा (BJP) महाविकास अघाड़ी सरकार से सवाल कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने गुरूवार को राज्य सरकार से पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel price) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती करने की मांग की है। केंद्र ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती कर देश की जनता को राहत पहुंचाने का काम किया था।
महाराष्ट्र भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कोल्हापुर में संवाददाताओं से कहा, कि “वैट में कटौती की मांग को लेकर भाजपा ने राज्यभर में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है।” उन्होंने कहा, कि “देश के करीब 11 राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती कर आम आदमी को राहत दी है, जिनमें ऐसे राज्य भी शामिल हैं जहां भाजपा (BJP) की सरकार नहीं है।”
भाजपा नेता ने दावा किया है, कि “अगर बाकी सरकारें राहत प्रदान कर सकती हैं तो महाराष्ट्र सरकार ऐसा करने से क्यों हिचक रही है? केंद्र ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क की कटौती की है। हालांकि, ये (वैट) राजस्व एकत्र करने में महाराष्ट्र सरकार के लिए सोने की खान है इसलिए इसने वैट में कटौती से इंकार किया जा रहा है।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.