नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- महाराष्ट्र में राज्य का बजट सेशन चल रहा है। इस बजट सेशन में हर दिन सत्ता-विपक्ष के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खुब जोरदार जोर चल रहा है। इसी बीच, सत्ताधारी पार्टी यानी महाविकास अघाड़ी सरकार ने कुछ ऐसा कहा कि विपक्ष के नेता भी जमकर तारीफ करने लगे। बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने विधायक निधि को मौजूदा 4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के वित्तीय मंत्री अजित पवार ने राज्य के विधानसभा में सभी के समक्ष दी ।(Maharashtra Budget 2022)
विधायक विकास फंड हुआ 5 करोड़
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधायक निधि को 4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये करने के फैसले का ऐलान करते हुए कहा, कि “स्थानीय विकास निधि पहले 4 करोड़ हुआ करती थी, जिसे मैं पांच करोड़ कर रहा हु।” वत्तमंत्री अजित पवार ने आगे कहा कि, “केंद्र सरकार ने सांसद को 5 करोड़ देने के लिए आनाकानी की है। लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रत्येक विधायक को 5 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है।”
ड्राइवर और सहायक का वेतन भी बढ़ा!
इस बीच, अजित पवार ने बताया कि, हमने इस बार विधायकों के साथ रहने वाले सहायक (पीए) और उनके ड्राइवरों दोनों के वेतन में वृद्धि की है। उन्होंने कहा, कि “अभी तक एक विधायक के ड्राइवर की सैलरी 15,000 रुपये हुआ करती थी, जिसे अब बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया गया है। साथ ही विधायकों के सहायक (पीए) का वेतन 25,000 रुपये हुआ करता था, अब इसे बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है।
सिर्फ 4 वर्षों में विधायक निधी दो करोड़ से हुआ चार करोड़
राज्य के विधायकों को विकास कार्य के लिए मिलने वाली निधी (फंड) सिर्फ 4 वर्षों के भीतर दो करोड़ रुपये से बढ़कर चार करोड़ रुपये हो गए हैं। अब और इसे महाविकास अघाड़ी सरकार ने बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये किए जाने का ऐलान कर दिया है जिसका सत्ताधारी पार्टी के विधायकों के साथ विपक्ष के विधायकों ने पुरजोश के साथ स्वागत करते हुए तारिफ करने लगे। आप को बता दें, कि राज्य के विधायकों को मिलने वाली निधी 2019 में दो करोड़ रुपये हुआ करती थी, जिसे मार्च 2020 में तीन करोड़ रुपये किया गया। मार्च 2021 में इसे चार करोड़ रुपये और अब 2022 के मार्च बजट में 5 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.