नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव के दौरान 79 प्रतिशत मतदान हुआ! इस बात की जानकारी राज्य के चुनाव आयुक्त यू.पी.एस. मदान ने दी! उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, कि 15 जनवरी को राज्य के 34 जिलों की 27,920 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान कराई गई थी! मतगणना 18 जनवरी को होगी और खास खबर में आयुक्त मदान ने यह भी जानकारी दी, कि “राज्य में करीब 20 हज़ार पंचायत के उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है!”
अधिक जानकारी के मुताबिक राज्य के 14 गांवों ने अपनी मांगों लेकर ग्राम पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया! यहां के रहिवासी अपने क्षेत्र को नवी मुंबई नगर निगम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे है! आयक्त ने इसपर जानकारी देते हुए बताया, कि “जिले में 5 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान नहीं हुआ! अधिकारी ने बताया कि इन गांवों के निवासी पिछले 15 साल से आंदोलन कर रहे हैं और पिछले दो आम चुनावों में भी मतदान का बहिष्कार कर चुके हैं! इनकी मांगों को लेकर एक कमेटी बनाई गई है! इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया है!”
ठाकरे सरकार की परीक्षा!
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में 15 महीने पहले सत्ता संभालने के बाद शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस “महागठबंधन” की “महा विकास अघाड़ी” सरकार के सामने ये पहली बड़ी चुनावी चुनौती है! जब सभी प्रमुख राष्ट्रीय दलों, राज्य दलों, क्षेत्रीय दलों और स्थानीय दलों के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय भी इस महत्वपूर्ण चुनाव के लिए मैदान में थे!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.