नितिन तोरस्कर
मुंबई– देश में ‘कोरोना’ वायरस का संक्रमण कहर ढ़ाता जा रहा है! इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में शुक्रवार को 2 हजार 940 नए मामले सामने आए हैं! नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हजार 582 हो गई है! वहीं राज्य में कोरोना वायरस के चलते मरनेवालों की संख्या 1 हजार 517 हो गई है!
महाराष्ट्र की केंद्र बिंदू मुंबई का इस बीमारी की वजह से काफी बुरा हाल बना हुआ है! यहां पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना से संक्रमित 1 हजार 751 नए मामले और 27 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो गई है! इसके साथ ही मुंबई में कुल 27 हजार 251 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं और 909 लोगों की मौत हो चुकी है! फिलहाल राज्य के लिए अच्छी खबर है, कि इस वायरस से अब तक 12 हजार 583 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं!
दुनियाभर के सभी देशों के साथ भारत में भी ‘कोरोना’ वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है! मिली जानकारी के मुताबिक, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक सवा तीन लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है! दुनियाभर में 50 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं! मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ता जा रहा है! स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 हो गई है! पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हजार 88 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो गई है! अब तक इस महामारी के चलते देश में 3 हजार 583 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 48 हजार 534 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं! रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा है! रिकवरी दर 40.97 प्रतिशत पर पहुंच गया है! देश के सभी राज्यों से वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं! हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करते हुए मुक्त भी हो चुके हैं!
गलत पता और फोन नंबर देकर कोरोना के मरीजों ने बढ़ाई BMC की मुश्किलें.. 100 से ज्यादा मरीज हैं गायब
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.