Maharashtra: बड़ी खबर! मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले शिवसेना के 12 सांसद

शिवसेना के 12 सांसदों ने दिल्ली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। रामदास कदम ने लगाए अनिल परब पर आरोप।

नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई-
शिवसेना (Shivsena) के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ 40 विधायकों ने बगावत कर महाराष्ट्र राज्य (Maharashtra State) में महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA Government) गिरा दी है। शिंदे समूह और भाजपा (BJP) ने मिलकर राज्य में सरकार बना ली है। इद दौरान एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री (Deputy Minister) पद की शपथ ली। अब पूरे राज्य में शिवसेना (Shivsena) नेताओं ने एकनाथ शिंदे समूह का समर्थन करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अब शिवसेना के 12 सांसदों ने दिल्ली (Dilhi) में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की! इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गई है।

शिवसेना के 12 सांसदों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की, ऐसे में अब चर्चा शुरू हो गई है कि इन 12 सांसदों ने शिंदे समूह का समर्थन किया है। यह भी प्रकाश में आ रहा है कि सांसदों का एक स्वतंत्र समूह बनाया जाएगा और इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र भी दिया जाएगा। (Maharashtra Political News)

Advertisements

शिवसेना के 12 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने अलग गुट बना लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दिल्ली में हैं। शिवसेना के 12 सांसद शिंदे समूह में शामिल होने वाले है! कुछ दिन पहले शिवसेना सांसदों ने दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक की थी।

कौन हैं ये 12 सांसद ?

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने वाले शिवसेना के 12 सांसदों के नाम क्रमश: ये हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे समूह का समर्थन किया है! सांसद राहुल शेवाळे, धैर्यशील माने, सदाशिव लोखंडे, श्रीकांत शिंदे, हेमंत पाटिल, संजय मंडलिक, राजेंद्र गावित, प्रताप जाधव, भावना गवळी, हेमंत गोडसे, कृपाल तुमाने और श्रीरंग बारणे।

रामदास कदम ने लगाया अनिल परबी पर आरोप..

शिवसेना के नेता रामदास कदम ने कहा, उद्धव ठाकरे के आसपास के लोगों की वजह से ही शिवसेना इस वक्त ऐसी स्थिति का सामना कर रही है। अनिल परब के कारण शिवसेना पर ऐसा समय आया है। उद्धव ठाकरे को पहले राकांपा (NCP) छोड़ देनी चाहिए। अगर महाविकास अघाड़ी पांच साल तक चलती तो शिवसेना खत्म हो जाती। एकनाथ शिंदे की वजह से आज शिवसेना टिकी हुई है! कदम ने यह भी कहा, कि “शिवसेना के लिए हमारा को योगदान है, हमने शिवसेना के लिए 50 साल दिए हैं।”


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading