नईम दळवी
रायगड- श्रीवर्धन और म्हसळा के लोगों ने उपजिला के सरकारी अस्पताल में डाक्टरों की मनमानी और असुविधाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार सचिन गोसावी को एक ज्ञापन सौंपा है! जिसमें उपजिला अस्पताल में प्रसूति शस्त्रकृया और अन्य सेवाओं का प्रावधान कराने और अस्पताल में मरीजों का इलाज करने से इनकार करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है!
मुंबई की झोपड़पट्टियों की आवाज़ में संघर्ष करते भाजपा के सांसद गोपाल शेट्टी
श्रीवर्धन के कृष्णा रटाटे, मनोज गोगटे, सुनील पवार, जुनेद दुस्ते, शोहेब हम्दुल्ले, प्रीतम श्रीवर्धनकर ने तहसीलदार सचिन गोसावी के समक्ष निवेदन पेश किया है! जिसमें अस्पतालों की विभिन्न गड़बडियों पर चिंता व्यक्त करते हुए सेवा, सुविधाओं की मांग की गई है! पत्र में ज़ाहिर करते हुए लिखा है कि यहां उपजिला अस्पताल में प्रसूति शस्त्रकृया 5 जुलाई 2020 से बंद है! अस्पताल के डॉक्टर श्रीवर्धन के लोगों को प्रसूति शस्त्रकृया यहां नही होने की जानकारी देकर अलिबाग अथवा महाड जाने को कह रहे हैं!
जब की दोनों ही अस्पताल काफी दूर होने की वजह से वहां तक पहुंचने में काफी समय और परेशानी बढ़ जाती है और मरीज़ को वहां पर भी सरकारी अस्पतालों में उचित इलाज हो पाने पर कोई भरोसा नहीं है! ऐसे में कई बार गर्भवती माता और नवजात शिशु के लिए धोखा साबित होने का खतरा बढ़ जाता है! महाड और अलिबाग के निजी अस्पताल जिले के लोगों को ज्यादा बिल जोडकर लूटने का काम कर रहे हैं! ऐसे में जिले के लोगों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है!
निवेदन पत्र में जानकारी देते हुए यह भी लिखा गया है की, सांसद सुनिल तटकरे के प्रयत्नों से लोगों के स्वास्थ्य सेवा के लिए उपजिला सरकारी अस्पताल की भव्य इमारत का काम किया गया है! लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों की कामचोरी वाली भूमिका के कारण श्रीवर्धन के लोगों को प्रचंड मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जो निंदनीय है!
निवेदन पत्र में यह भी कहा गया है की, वर्तमान परिस्थिति में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना अति आवश्यक है! लेकिन संबंधित उपजिला अस्पताल में मरीज़ों को योग्य सेवा सुविधा उपलब्ध नही हो रहा है! एक चिकित्सा अधिकारी छूट्टी पर होने की वजह से वरिष्ठ पद पर बैठे अधिकारी को जवाबदेही के साथ लोगों से बरताव करने की जरुरत है! लेकिन यहां के अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी वर्ग भी अपने कर्तव्यों को भूल चूके हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है!
कोरोना काल में बंद अस्पतालों पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए! साथ ही उनके व्यवसायीक परवाने रद्द किये जाने चाहिए!
प्रीतम श्रीवर्धनकर (नगरसेवक श्रीवर्धन)
Mumbai BMC: भ्रष्टातारियों के लिए कोविड-19 लाया गोल्डन चांस!!
पत्र में यह भी कहा गया है की, ऐसे अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारियों के रवैय्ये से श्रीवर्धन और म्हसळा के स्वास्थ्य सेवा पर गंभीर परिणाम हो रहा है! पत्र में सवाल करते हुए कहा गया है की, 5 जुलाई 2020 से उपजिला अस्पताल में कितने मरीज़ों का उपचार किया गया है? प्रसूती शस्त्रकृया के लिए कितने मरीज़ों को महाड अथवा अलिबाग भेजा गया है? इसकी जांच होनी चाहिए और साथ ही संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए!
उपजिला अस्पताल में डॉक्टरों के अभाव के कारण गर्भवती महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, यह गंभीर विषय है! इसपर तुरंत एक्शन होना चाहिए! अन्यथा जनता के आक्रोश की जबादारी अस्पताल प्रशासन की होगी!
जुनेद दुस्ते (मुघल मोहल्ला- श्रीवर्धन)
साथ ही निवेदन पत्र में मांग करते हुए कहा गया है की, श्रीवर्धन और म्हसळा दोनों ही तालुका के लिए स्वतंत्र स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए! कम से कम उपजिला अस्पताल के नाम और अस्तित्व को कायम रखने के लिए, श्रीवर्धन और म्हसळा तालुका के मरीज़ों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा दी जानी चाहिए!
मेरी बेटी के साथ हुई मुश्किलें और किसी माता या बहन के साथ नहीं होनी चाहिए! इसके लिए मैंने अस्पताल की मनमानी कारभार के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री को पत्र द्वारा निवेदन किया है!
कृष्णा रटाटे (रहिवासी) धोंड गल्ली- श्रीवर्धन
श्रीवर्धन में कोरोना का प्रसार बढ़ने से काफी सारे निजी अस्पतालों नें अपनी दुकानें बंद कर दी है! ऐसे डॉक्टरों का वैद्यकिय परवाना रद्द करने की सरकार से मांग की जानी चाहिए! ऐसा पत्र में निवेदन करते हुए तहसीलदार सचिन गोसावी से लोगों ने मांग की है!
कोविड-19 के बीच महाराष्ट्र सरकार का ईद उल-अज़हा पर सरकारी फरमान!!
श्रीवर्धन की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए! वर्तमान में नागरिकों को उपजिला अस्पताल से योग्य सुविधा नहीं दी जा रही है, यह बेहद निंदनीय है! गर्भवती महिलाओं को मुश्किलों का समना करना पड़ रहा है!
मनोज गोगटे (गणेश आळी- श्रीवर्धन)
उपजिला अस्पताल के डॉक्टर और चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए वरिष्ठों से चर्चा हुई है! जल्द ही रिक्त पदों को भर दिया जाएगा! श्रीवर्धन की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए हम कटिबद्ध है!
जितेंद्र सातनाक (नगराध्यक्ष- श्रीवर्धन)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.