इस्माईल शेख
मुंबई– एक 27 वर्षिय पश्चिम बंगाल की महिला किसी बात पर विवाद होने के बाद घर छोड़कर चली गई थी! महाराष्ट्र पुलिस ने उसके परिजन से मिलाने का मानव धर्म निभाते हुए बड़ी मुस्तैदी के साथ पूरा किया! एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया! पुलिस की एक गश्ती टीम ने महिला को 26 दिसंबर, 2020 को नवी मुंबई में वाशी रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए देखा था!

वाशी से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धूमल ने कहा कि पूछताछ करने पर महिला ने पुलिस को बताया कि वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अपना घर छोड़कर 3-4 दिनों से वाशी रेलवे स्टेशन पर रह रही है! उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि “महिला ने पुलिस से ठहरने के लिए अस्थायी व्यवस्था करने का अनुरोध किया था। इसके बाद उसे थाने के महिला प्रकोष्ठ में ले जाया गया, जहां उसे खाना दिया गया और अस्थायी तौर पर ठहराया गया! अगले दिन पुलिस ने उसे आश्रयगृह में भर्ती कराया और उसके परिजन से संपर्क किया!
आश्रय स्थल के न्यासी ने भी महिला के परिजन के संपर्क में आए ! उन्हें पता चला कि परिवार के कुछ सदस्यों से मतभेद के बाद महिला घर छोड़कर आई है। महिला के परिजन ने बारासात पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी!

जानकारी देने वाले अधिकारी ने यह भी बताया, कि वाशी थाने के अधिकारियों ने महिला के परिजन से संपर्क किया तो परिवार के लोग नवी मुंबई पहुंचे! रविवार महिला को परिवार के हवाले कर दिया! परिवार के लोगों ने कहा, “पुलिस ने महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए! हमें खुशी है कि पुलिस ने समाज के लिए अपना काम किया!”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.