इस्माईल शेख
मुंबई- चूनाभट्टी इलाके में एक शख्स पर चाकू से हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की गई है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के शक में दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना शुक्रवार 17 मार्च की रात, चूनाभट्टी के स्वदेशी मिल परिसर की है।
पुलिस ने कहा, आरोपी की पत्नी ने पीड़ित और उसके पति को इस मामले पर बातचीत के लिए बुलाया था। वहीं आरोपी के साथ उसका एक दोस्त भी आया था, जिसने कथित तौर पर चाकू मारने में आरोपी का साथ दिया। इस घटना में चाकू के हमले से पीड़ित की हालत काफी गंभीर है। पीडित अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
अवैध संबंध..
चूनाभट्टी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल नारायणराव देसाई ने बताया, कि पीड़ित की पहचान राम कुमार उर्फ बाबू सेवक राम विश्वकर्मा के रूप में हुई है। जो सायन अस्पताल में गंभीर घायल अवस्था में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। कुलसुम रमेश मैत्री ने घटना के समय तड़के करीब 3:23 बजे पुलिस से संपर्क किया। कुलसुम कुर्ला पश्चिम के बोरी कब्रिस्तान परिसर में रहती है। पुलिस को बयान में कहा, कि उसके और उसके पति रमेश के साथ तनावपूर्ण संबंध थे। रमेश को लगता था कि उसका पीड़ित रामकुमार के साथ अवैध संबंध है।
पुलिस ने कहा, आरोपी की पत्नी कुलसुम ने संदेह खत्म करने के लिए रमेश और राम कुमार दोनों को स्वदेशी मिल परिसर में बातचीत के लिए बुलाया था। जब वह सच्चाई बताने की कोशिश कर रही थी, तभी रमेश ने अपना आपा खो दिया और अपनी पत्नी के साथ बहस करने लगा। इसी दौरान रमेश ने कुलसुम और रामकुमार दोनों की पिटाई भी की। इतने में रमेश के दोस्त इमरान उर्फ शाहरुख असमरूल ने रमेश को चाकू दे दिया।
चाकू से हमला, किया कई वार..
इसके बाद रमेश ने अपनी पत्नी को धक्का दे कर, रामकुमार पर चाकू से हमला करने लगा। उसने पीड़ित राम कुमार के गले और पेट पर चाकुओं से कई वार कर डाले। इस हमले में राम कुमार अचानक बेहोश हो गया। हमले के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया, कि आरोपी की पत्नी कुलसुम ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पीड़ित राम कुमार को अब तक होश नहीं आया है। जख्म गहरे होने के कारण पीड़ित की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। चूनाभट्टी की पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Maharashtra Elections: भाजपा ने शिंदे गुट के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान - Indian Fasttrack (Electronic Media)