वी बी माणिक
मुंबई- मध्यरेल के कल्याण रेलवे स्टेशन पर कार्यरत चेकिंग स्टाफ अब खानपान स्टालो से मुफ्त की चाय पर आश्रित हो गया है। दिन रात एक सूत्रीय कार्यक्रम के तहत उत्तर भारतीयों को लूटने का काम जोरो पर चल रहा है।
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर स्थित स्टाल वालो से जबरी मुफ्त की चाय और नाश्ता लिया जाता है। इसके अलावा प्लेटफार्म नम्बर 1 पर सीटीआई ऑफिस में रेल अधिकारियों के स्वागत और खुद के लिए दिन भर मुफ्त की चाय नाश्ता मंगाया जाता है। इसके साथ ही यह भी खबर है, कि स्टाल वालो को धमकी दी जाती है, कि अगर किसी से कहा तो तुम्हारी तकलीफ बढ़ जाएगी।
मुफ्त की चाय…
स्टाल कर्मचारी इनके डर के कारण किसी से कहते नही है। इनके साथ ही उप स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में भी चाय नाश्ता मुफ्त की कटती है लाखो रुपये पगार लेने वाले चेकिंग स्टाफ और अन्य लोगो को लगता है घर से खाना नसीब नही होता। यहां कोई भी चेकिंग स्टाफ वर्दी पहनकर ड्यूटी नही करता। चेकिंग स्टाफ के इंचार्ज को तो बोलने की भी तमीज नही है।
क्या करते है सीनियर डीसीएम बी अरुण कुमार, कितने बार कल्याण का निरीक्षण किया है? कितनी बार इन लापरवाह चेकिंग स्टाफ पर कार्रवाई किया है ? क्या इसी को ईमानदारी कहते है ? दूसरी ओर गरीबो को लूट कर तिजोरी भरी जा रही है। लेकिन ईमानदार अरुण कुमार इन लुटेरो पर कार्रवाई नही कर पा रहे है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है! कब बंद होगा मुफ्त और लूट का राशन यात्री त्राहि त्राहि कर रहे है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.