हकीकत को उजागर करना पत्रकार को पड़ा भारी। पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी। कब तक चलता रहेगा यहां जंगलराज?
इस्माईल शेख
मुंबई- मध्यरेल के कल्याण रेलवे स्टेशन पर तैनात सीटीआई जसपाल राठौर ने वरिष्ठ पत्रकार वी.बी. माणिक को जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार माणिक ने जसपाल राठौर के काले कारनामों को इंडियन फ़ास्ट ट्रैक न्यूज़ चैनल पर पोल खोल कर दी। इसको लेकर युनियन लीडर बौखला गया है। राठौड़ ड्यूटी के नाम पर गायब रहता है और अपने गुर्गो से यात्रियों के साथ लूटपाट करवाता है।
संबंधित खबर भी देखें..
पत्रकार को जान से मारने की धमकी..
पत्रकार को धमकाने वाले जसपाल राठौड़ के बारे में आप को बताते चलें, कि ये अपने आप को नेशनल रेल मजदूर यूनियन का नेता बताता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक रेल अधिकारी के माल को अवैध रूप से बिना बुकिंग के सप्लाई करवाता है। इसके पीछे सीनियर डीसीएम का पूरा आशीर्वाद भी शामिल है। इसकी शिकायत सीनियर डीसीएम से करने पर सीनियर डीसीएम कोई कार्रवाई नही करते। क्योंकि ये अधिकारी यूनियन के दबाव में कार्य करते है।

आप को बता दें, कि दो दिन पहले ही जसपाल सिंह राठौर का काला चिट्ठा पत्रकार माणिक ने न्यूज़ चैनल पर दिखाया था इसके अधीन कार्य करने वाले कोई भी टिकट चेकिंग स्टाफ वर्दी पहनकर ड्यूटी नही करते। साथ ही उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट, गाली गलौज कर जबरी उनसे पैसों की वसूली की जाती है। गरीब वर्ग रोते बिलखते हुए अपना पैसा लुटवाकर चले जाते है। क्योंकि सफ़र के दौरान अपने परिवार के साथ गाड़ी मे बैठना उनकी मजबूरी होती है। जिसकी शिकायत भी दर्ज नही की जाती। जब से जसपाल कल्याण स्टेशन पर आया है, तब से टीसीओ (TCO) का जंगलराज कायम हो गया है। इस पूरे कालाबाजारी में एनआरएमयू (NRMU) के कई नेता भी शामिल बताये जाते है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.