Indian Cricket: विराट कोहली की बेटी को धमकी देने वाला हैदराबाद से गिरफ़्तार

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की बेटी को धमकी देने वाला पाकिस्तानी नहीं, बल्कि भारतीय हैदराबाद से हुआ गिरफ्तार।

इस्माइल शेख
मुंबई-
भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने के आरोप में हैदराबाद के एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। भारत (India) द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के ख़िलाफ़ टी-20 विश्व कप मैच (World Cup Match) हारने और धर्म के आधार पर निशाना बनाए गए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के समर्थन में आने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को निशाना बनाया गया था। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी को लेकर ऑनलाइन धमकी दी गई थी। इस पर काफ़ी विवाद हुआ।

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक समुह ने धमकी देने वाले के पाकिस्तानी (Pakistani) होने का दावा किया था जबकि कुछ लोगों ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि वह भारत के हैदराबाद (haydrabad) का है। अब मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने आरोपी को हैदराबाद (haydrabad) का ही बताया है। मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम (Spacial Team) ने 23 वर्षीय रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी को बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया है। 

Advertisements

आरोपी को लेकर पुलिस हैदराबाद से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस द्वारा इस मामले की जाँच शुरू करने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपना ट्विटर हैंडल बदल लिया था और खुद के एक पाकिस्तानी यूजर होने का स्वांग रचा। उसके ख़िलाफ़ भा.द.वि. धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 506 (आपराधिक धमकी), साथ ही धारा 500 (मानहानि) के तहत और आईटी अधिनियम में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, उसने कथित तौर पर पहले एक खाद्य वितरण ऐप के लिए काम किया था और उसने पीएचडी करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी। इस गिरफ़्तारी के बाद सोशल मीडिया पर अब उन लोगों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं जिन्होंने दावा किया था कि एक पाकिस्तानी यूज़र ने कोहली की बेटी को धमकी दी।

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले में ट्वीट किया है, कि ” कोहली की बेटी को धमकी देने वाला आरोपी पाकिस्तान से नहीं बल्कि हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों के लिए जिन्होंने इसे दूसरा रंग देने की कोशिश की थी। आपकी नफरत आपको कहां तक ले जाएगी? मुंबई पुलिस ने अच्छा काम किया।”

Twitter

विराट की बेटी को धमकी देने वाला ट्वीट जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तो दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस उपायुक्त (साइबर) को भेजे गए डीसीडब्ल्यू के नोटिस में कहा गया था, कि “भारत द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 विश्व कप मैच हारने के बाद इस तरह के संदेश ऑनलाइन भेजे गए थे।”

Twitter

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा था, कि “यह पता चला है, कि कोहली पर भी हमला किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने साथी मोहम्मद शमी की लगातार ट्रोलिंग के ख़िला़फ बात की थी, जिन्हें ऑनलाइन ट्रोल द्वारा उनके धर्म के लिए निशाना बनाया गया था। यह एक बहुत ही गंभीर बात है और तत्काल कार्रवाई की ज़रूरत है।”

आप को जानकारी देते हुए बता दें, कि टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया था। इसी को लेकर मोहम्मद शमी के बचाव में आए विराट कोहली ने ट्रोल को ‘कुंठा से ग्रसित’ और ‘रीढ़विहीन’ करार दिया था। कोहली ने कहा था, कि वे मैदान में जूझने वाले लोग हैं, ट्रोल के मनोरंजन का साधन नहीं।

उस वक्त विराट ने यह भी कहा था, कि वह मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं। किसी के धर्म पर हमला करना सबसे ख़राब चीज है जो एक इंसान कर सकता है। धर्म एक पवित्र और व्यक्तिगत चीज़ है और किसी को किसी के धार्मिक मामले में दख़ल नहीं देना चाहिए। विराट कोहली की इसी प्रतिक्रिया के बाद ट्रोल करने वालों ने विराट के ख़िलाफ़ भी ट्विटर पर अनाप-शनाप लिखा। इसी दौरान विराट के परिवार को निशाना बनाया गया था। 


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading