मुंबई – ई-टिकिट की कालाबाजारी पर कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के मालाड टीम ने राजश्री ट्रेवल्स से एक एजेंट को पकड़ा।
पकड़ा गया आरोपी, यात्रियों से अधिक पैसा लेकर पर्सनल यूजर आईडी से बनी हुई इंटरनेट आरक्षण टिकिट उपलब्ध कराता था। आरपीएफ मालाड को सूत्रों से जानकारी प्राप्त होने पर निरीक्षक सतीश कुमार के निर्देशन में तुरंत एक टीम गठित की गई और कार्यवाही करते हुये, मालाड पूर्व के जयश्री ट्रावेल्स पर कार्यरत एक युवक पंकज मोदी को गिरफ्तार किया। जिस पर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्यवाही के दौरान जप्त सामग्री-
01 CPU, 01 मोबाइल, 03 ई-टिकिट जिनकी (यात्रा शेष), कुल कीमत-8,266/-, बुकिंग संबंधित विवरण डायरी, 1200/- रुपये नगद इत्यादि जप्त कर मामले में जांच और छानबीन की जा रही है ।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.