नितिन तोरस्कर
मुंबई- गुरुवार 13 अगस्त, महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री सहायता निधी में IDBI बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों की ओर से 23 लाख 9 हजार रुपयों का डिमांड ड्राफ्ट राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों सौंपा! बैंक के कार्यकारी संचालक प्रदीप कुमार दास ने बताया कि राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविड-19 के लिए मदद के लिए यह धनराशि दी जा रही है! राज्य के मंत्रालय में उप मुख्यमंत्री अजित पवार के कार्यालय के भीतर इस मौके पर बैंक के मुख्यसरव्यवस्थापक नील लोहित, सरव्यवस्थापक राजकुमार गोविल, प्रादेशिक विभाग प्रमुख अखिलेश मिश्रा उपस्थित रहे!
Maharashtra: काजू व्यापारियों को राज्य GST और VAT पर मिली बड़ी राहत- उप मुख्यमंत्री अजित पवार
आप को बता दें कि कोरोना संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई उपाय योजनाऐं चलाई जा रही है! इन संकटकालीन उपाय योजनाओं को चलाने के लिए निधी उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सहायता निधी-कोविड-19′ नामक स्वतंत्र बैंक खाता खोला है और उसमें राज्य के लोगों को सहायता निधी उपलब्ध कराए जाने की अपील की जा रही है!
इसमें कोरोना के संकट पर मात देने के लिए राज्य सरकार के साथ अनेक व्यक्ति, व्यापारिक संस्था, स्वयंसेवी संस्था, धार्मिक संस्था, वित्तीय संस्था आगे आ रही हैं! उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों के संस्थाओं और व्यक्तियों को इसमें योगदान दिए जाने की अपील की थी! इसी का प्रतिसाद देते हुए, गुरुवार 13 अगस्त को IDBI बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने 23 लाख 9 हजार 492 रुपयों का ‘मुख्यमंत्री सहायता निधी कोविड-19′ के लिए राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों दिया गया!
सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर महाराष्ट्र पुलिस ने लगाए गंभीर आरोप
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.