“मराठी में बोलो तो ही पैसे देंगे”, मुंबई में ग्राहक ने पिज्जा डिलीवरी बॉय से किया भाषा को लेकर विवाद: देखें VIDEO

मुंबई में एक बार फिर भाषा को लेकर विवाद का मामला सामने आया है, यहां एक कस्टमर ने एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को मराठी नहीं आने के कारण पिज्जा के पैसे देने से इनकार कर दिया। (“I will pay you only if you speak in Marathi”, customer in Mumbai argues with pizza delivery boy over language: Watch VIDEO)

मुंबई: देश में जहां एक ओर भारत आतंकवाद से लड़ रहा है तो दूसरी तरफ अंदरूनी लोग अभी भी जात-पात, धर्म और भाषा को मुद्दा बनाकर आपस में विवाद कर रहे हैं। ताजा मामला मुंबई के भांडुप से सामने आ रहा है। जहां एक ग्राहक ने डिलीवरी बॉय से पिज्जा तो ले लिया लेकिन मराठी में बोलने को कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया और तो और पैसे देने से मना कर दिया क्योंकि उसे मराठी नहीं आती। (“I will pay you only if you speak in Marathi”, customer in Mumbai argues with pizza delivery boy over language: Watch VIDEO)

पिज्जा तो ले लिया पर पैसे नही दिए

मिली जानकारी के मुताबिक, भांडुप इलाके में साईं राधे नाम की बिल्डिंग में डोमिनोज़ पिज्जा के डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे सोमवार की रात यानी 12 मई पिज्जा डिलीवर करने गया था। लेकिन कस्टमर ने उसे मराठी नहीं आने को लेकर बवाल खड़ा कर दिया और कहा कि मराठी बोलो तो ही पैसे देंगे। हालांकि कस्टमर ने पिज्जा रख लिया और पैसे देने में नाटक करने लगे। डिलीवरी बॉय ने इसका एक वीडियो भी बनाया, जिसमें एक पुरुष और महिला उससे भाषा को लेकर विवाद कर रहे हैं। (“I will pay you only if you speak in Marathi”, customer in Mumbai argues with pizza delivery boy over language: Watch VIDEO)

Advertisements

कपल ने डिलीवरी बॉय से किया भाषा पर विवाद

डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे से महिला कस्टमर ने कहा कि पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी, वीडियो में महिला साफ-साफ कहती हुई सुनाई दे रही है, “मराठी बोलो तो ही पैसे देंगे।” वहीं, डिलीवरी बॉय कह रहा कि उसे मराठी नहीं आती जबरदस्ती क्यों कर रहे हैं। अगर आर्डर में कोई दिक्कत है तो बताओ। जबकि पूरी वीडियो में महिला हिंदी में बात समझ भी रही थी और बात भी कर रही थी। (“I will pay you only if you speak in Marathi”, customer in Mumbai argues with pizza delivery boy over language: Watch VIDEO)

पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन

वायरल हुआ वीडियो

डिलीवरी बॉय ने यह पूरा मामला अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में कस्टमर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मराठी में ही बात करनी होगी। जिसके बाद डिलीवरी बॉय को बिना पैसे लिए ही वापस लौटना पड़ा। अब यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। (“I will pay you only if you speak in Marathi”, customer in Mumbai argues with pizza delivery boy over language: Watch VIDEO)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading