इस्माईल शेख
मुंबई- मालाड़ के दयानंद स्कूल में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अनिल देशमुख अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी की कार्यप्रणाली पर जानकारी ली और पार्टी को आगामी मनपा चुनाव को लेकर तैय्यारी करने के निर्देश दिए।
आप को बता दें, कि इससे पहले रविवार की शाम उन्होंने शिवसेना के पक्ष प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके निवास स्थान मातेश्री में उनसे मुलाकात की यहां भी उन्हें काफी खुश देखा गया था।
मालाड़ की एनसीपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उत्तर मुंबई अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह और कई पदाधिकारी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थिति दर्ज कराई! यहां एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से पार्टी की समस्याओं पर चर्चा कर पार्टी को और मजबूती से आगामी मनपा चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए।
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख
मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दिग्गज नेता अनिल देशमुख को बड़ी राहत दी है। अदालत ने अनिल देशमुख को चार हफ्तों के लिए नागपुर और नयी दिल्ली की यात्रा करने की अनुमति प्रदान कर दी है। अनिल देशमुख धन शोधन और भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी हैं, जिनकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहे हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai: होंठ पर 100 का नोट फेरकर बोला I Like U रोमियो पहुंचा जेल