मुंबई में नरबलि का मामला गरमाया!

मुंबई के दहिसर इलाके में जादूटोना और अंधश्रद्धा से जुड़ा नरबलि का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस की जांच में हुआ खुलासा। इलाके में दहशत का माहौल…

इस्माईल शेख
मुंबई
– दहिसर पश्चिम के इलाके में दहशत का माहौल, 67 वर्षीय फरियादी लुईस इतूर वैती के मुताबिक, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके ऑफिस के बाहर तंत्रमंत्र से जुड़ी सामग्री फैलाकर उनके इकलौते बेटे की बली का डर दिखाया। इसको लेकर पुलिस घटना स्थल की जांच कर आरोपी का पता लगाने में कामयाब भी हो गई है, लेकिन बता दें, कि गिरफ्तारी बाकी है।

https://indian-fasttrack.com/2023/04/01/two-agents-arrested-for-setting-up-police-for-selling-gutkha-and-asking-for-weeks
Indian Fasttrack News

एमएचबी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के गु.र.क्र.139/2023 धारा 3(1), 3(2) महाराष्ट्र नरबलि और अन्य अमानवीय अमानवीय और अघोरी प्रथाओं और जादू टोना अधिनियम 2013 की रोकथाम और उन्मूलन के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडाळकर ने जानकारी देते हुए बताया, कि वैती हाउस, साई श्रद्धा, एल एम रोड, कांदरपाडा, दहिसर पश्चिम के रहने वाले फरियादी लूईस इतूर वैती ने अपने बेटे की नरबलि से डर कर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisements
मुंबई में नरबलि,
प्रतिक्रियात्मक फाइल तस्वीर

मुंबई में नरबलि..

फरियादी ने शिकायत में कहा, कि 23 मार्च रात 11 के बाद से 24 मार्च की सुबह 7 के दरम्यान उनके मायकलवाडी, ब्लु शेलटर बिल्डिंग के सामने, मोतीराम म्हात्रे रोड, दहिसर पश्चिम में उनके ऑफिस के सामने गोकुळ भरवाड नामक व्यक्ति ने जादूटोना करके लाल मिर्च, नमक जैसा कोई पदार्थ एक पिले रंग का लीमू उसमें लोहे के किल चूभोकर, वहीं ऑफिस के शटर और दीवार से लगाकर एक लकड़ी की फल्ली रख दिया है, वहीं उस लकड़ी की फल्ली पर लिखा था “एक लडका है वो भी उपर जायेगा” जबकि फरियादी का इकलौता बेटा है। इशारा उसी को किया गया होगा ऐसा घबरा कर उसने पुलिस को कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी।

पुलिस ने बताया, कि मामले की तहकीकात में जब पुलिस घटना स्थल का दौरा किया तो वहां शिकायत के मुताबिक, सारी सामग्री नजर आई पंचनामा कर सारे वस्तुओं को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच में मामला साफ हो गया। दहिसर पश्चिम के 63 वर्षीय गोकुळ भरवाड़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 41 के तहत नोटिस जारी किया गया है।

Mumbai Malad Malvani Raam Navmi Shobha Yatra Live Video On Indian Fasttrack News Channel

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading