इस्माइल शेख
मुंबई– बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss) में नजर आ चुके भारत के हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से प्रख्यात यूट्यूबर (YouTuber) विकास पाठक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है! इन पर ‘लॉकडाउन’ नियमों का उल्लंघन करने साथ ही धारा 144 के नियमों का पालन न करने की वजह से हिरासत में लिया गया है!
खबर के मुताबिक, मुंबई के कई छात्र संगठनों द्वारा कुछ दिनों से 12वीं की परीक्षा रद्द करने और फीस माफ करने की अपनी मांगों को लेकर दादर के शिवाजी पार्क के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं! इनके समर्थन में हिंदुस्तानी भाऊ शिवाजी पार्क पहुंच गए, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है! भाऊ के अलावा सोशल मीडिया (Social Media) पर कई और सेलिब्रिटी भी छात्रों को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं!
हिंदुस्तानी भाऊ की सोशल मीडिया पर एक्टिवीटी..
हिंदुस्तानी भाऊ हमेशा से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं! अपने यूट्यूब (YouTube) वीडियो के जरिए यूथ के बीच पॉपुलर हुए ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से अकसर सुर्खियों में छाए रहते हैं! उनका डायलॉग ‘पहली फुर्सत में निकल’ सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी प्रचलित है! ट्रेन्ड के तौर पर मीम्स हो या कोई जॉक, भाऊ की वीडियो क्लिप छाई रहती है! उनका डायलौग, रुको, सब्र करो को लेकर भी भाऊ काफी पॉपुलर हुए थे!
सूर्खियां भी बनी इनके विवादित बयान..
हिंदुस्तानी भाऊ ने कुछ महीने पहले फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर के शोज और सीरीज एवं फिल्मों पर निशाना साधते हुए कहा था, कि “अगर वह इसी तरह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगी तो वह इस पर अपने तरीके से फैसला लेंगे!” इसके साथ ही उन्होंने कहा था, कि “सिस्टम जाए साइड में!” भाऊ के इस बयान के बाद उनका सोशल साइट अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था! वहीं हिंदी फिल्म सड़क- 2 के समय जब संजय दत्त के कैंसर की थर्ड स्टेज की खबरें आई थी, उस समय भी भाऊ ने इसे महज एक पब्लिसिटी स्टंट बताया था! जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.