वी बी माणिक
मुंबई- मध्यरेल के कल्याण रेलवे स्टेशन पर मुंबई से लखनऊ-वाराणसी-गोरखपुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों में खचाखच भीड़ देखी जा रही है। होली के त्योहार को देखते हुए भारी संख्या में लोग अपने गाँव की ओर जा रहे है। आप को बता दें, कि भारी भीड़ के कारण जिनके पास आरक्षण टिकट नहीं है। वो लोग भी टीसीओ से वेटिंग के नाम पर पेनाल्टी भरकर उसी पेनाल्टी और टिकट के सहारे स्लीपर रिजर्वेशन डब्बे में यात्रा कर रहे है।
जिनका आरक्षण पहले से है उनको डब्बे में घुसने तक को नही मिल रहा है। द्वितीय स्लीपर क्लास की केवल 5 से 6 बोगियां ही गाड़ियों में लगाई जा रही है। जैसे पुष्पक एक्सप्रेस में केवल स्लीपर की 5 बोगी ही लगी है। शहर से बाहर जाने वालों की संख्या हजारो में है, इसका फायदा टीसी उठा रहे है। जनरल टिकट पर जबरी पेनाल्टी बनाकर यात्री को स्लीपर बोगी में घुसा दिया जा रहा है। इसके अलावा आरपीएफ की कोई व्यवस्था नही है।
Mumbai से उत्तरप्रदेश की रेल यात्रा..
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से रोजाना महिला यात्री गाड़ी से गिरने की खबरें प्राप्त हो रही है। ऐसे में कुछ यात्री उन महिलाओं को बचाते हुए देखे भी जा रहे है। ग़नीमत हैं, कि अभी तक कोई दुर्घटना नही हुई है। लेकिन भारी भीड़ के कारण लोग मरते-मरते बच रहे है। सबसे बड़ी समस्या कल्याण में कुलियों की है जो यात्रियों से मनमानी पैसे वसूल रहे हैं और यात्रियों का सामान खिड़की से चढ़ाया जा रहा है।
यहां स्टेशन प्रबंधक भी गूंगा बना हुआ है। प्रतिदिन गरीब को लुटा जा रहा है। लोगों के परिवार यात्रा से पहले ही बिखर जा रहा है! ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है, कि क्या ? इसकी जानकारी डीआरएम गोयल को नही है! जीएम नरेश लालवानी केवल निरीक्षण ही कर रहे है या यात्रियों की सुविधा के लिए भी कुछ करेंगे?
अब गोदान एक्सप्रेस, हावड़ा मेल, कुशीनगर, एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस में भी यात्रियों की हालत काफी दयनीय देखी जा रही है। रात्रि की सभी गाड़ियों में कल्याण के चेकिंग स्टाफ यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने की घटना सामने आ रही है। यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने की जलदी में होते हैं, जो शिकायत भी नही कर पाते है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai BMC: वॉर्ड ऑफिसर बताएं कैसे हो रहा अवैध गालों का निर्माण? - Indian Fasttrack (Electronic Media)