इस्माइल शेख
मुंबई- शुक्रवार 25 फरवरी, छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिवस पर कांदिवली पश्चिम कमली विहार स्पोर्ट्स क्लब के सामने सप्ताह क्रीडा मैदान में भव्य शिव जयंती उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री. जलाराम राम रोटी भंडार ट्रस्ट और नरसिंह राजस्व रक्षक फाउंडेशन की तरफ से संयुक्त तत्वावधान में रखा गया था।
कार्यक्रम के दौरान नरसिंगा एन.जी.ओ. कार्ड का वितरण किया गया। इस कार्ड के माध्यम से लोगों को विविध प्रकार के सुविधा प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों ने बताया, कि इस कार्ड के माध्यम से कोविड मरीजों के लिए मदद मिलेगी, जरूरतमंदों के लिए मेडिकल की दुकानों से दवाइयों में छूट मिलेगी और अस्पतालों में गरीब परिवारों को छूट दिया जाएगा।
इसके अलावा गरीब परिवारों को राशन वितरण, जरूरतमंद घरेलू सामान भी दिया जाएगा। साथ ही 5000 जरूरतमंद बच्चों को फ्री शिक्षा भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में राजनीतिक नेता गण एवं कई समाज सेवक और मुंबई के कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.