नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- बृहन्मुंबई महानगर पालिका MCGM बीएमसी चुनाव (BMC Election) अब बेहद करीब हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) BMC) में शिवसेना (Shiv Sena) की सत्ता है उसके बावजूद चुनाव में नफा नुकसान की परवाह किए बिना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Thackeray) ने BMC अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बिना किसी के दबाव में आए अवैध निर्माण (Illegal Construction) पर सख्त कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने कहा, कि “यदि तोड़क कार्रवाई में बाधा डाली जाती है, तो वह कौन है उसकी परवाह किए बिना अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाएं।”
मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे ने BMC अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, कि “हम हर समय तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे।” राज्य के मुख्यमंत्री की तरफ से आदेश मिलते ही बृहन्मुंबई महानगर पालिका आयुक्त (BMC Commissioner) इकबाल सिंह चहल ने भी मुंबई के सभी 24 वार्डों के (Assistant BMC Commissioner) सहायक मनपा आयुक्तों को तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आप को जानकारी देते हुए ज़मीनी हकिकत से अवगत कराते चलें। देखा गया, कि जब भी विधानसभा (Assembly) अथवा महानगर पालिका (BMC) चुनाव नजदीक आते ही, शहर में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया जाता है। इसी दौरान खाली जगहों को चुनाव की आड़ में कब्जा और निर्माण कार्य कर लिया जाता है। बाद में जब बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) को अवैध निर्माण पर कार्रवाई करनी होती है, तो नेताओं की तरफ से निर्माण नहीं तोड़ने का दबाव बना दिया जाता है। इस बार चुनाव से पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री की तरफ से सख्त निर्देश मिलने पर बृहन्मुंबई मगानगर पालिका MCGM (BMC) अधिकारी बिना किसी दबाव के कार्रवाई कर सकेंगे।
सड़कों के गड्ढ़ों को जल्द भरने का भी निर्देश
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर आए सड़कों में बने गड्ढ़ों पर भी मुख्यमंत्री ने विपक्ष की आवाज़ को ध्यान में रखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) अधिकारियों से कहा, कि “सड़क मरम्मत के लिए निकाली जाने वाली निविदा पर विवाद ठीक नहीं है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) को सड़कों सहित सभी निविदाओं में पारदर्शिता रखनी चाहिए।” उद्धव ठाकरे ने सड़कों में बने गड्ढ़ों को जल्द भरने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, कि “निर्धारित समय के भीतर सड़कों के गड्ढ़ों को भरा जाना चाहिए।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Sir avedh hawker jo 90 feet Dharavi me kab ja jamah Kar bethe he huse hato aao