Gold Smuggling: टॉफी और चॉकलेट में ऐसे भरा था सोना, तस्करों का दिमाग देखकर चकरा गए अधिकारी

Gold Smuggler: 27 सितंबर को दुबई से आए एक पैक्स के बैग की स्कैनिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर तकरीबन 9 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया।

विशेष संवाददाता (Indian Fasttrack)
मुंबई
– हवाई अड्डे पर सोने और अन्य कीमती सामानों की तस्करी आए दिन होती रहती है और इनकी तस्करी के लिए तस्कर इतना दिमाग लगाते हैं कि कई बार कस्टम विभाग के अधिकारी भी हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिला। यहां तस्करों की कारीगरी जिसने भी देखी वह देखता रह गया। लेकिन गनीमत यह रही कि एयरपोर्ट के अधिकारियों की नजर इस पर पड़ गई और मामले का खुलासा हो गया। (Gold in Chocolate and Toffee at Mumbai Airport)

19 लाख का सोना बरामद..

घटना मुंबई एयरपोर्ट की है। मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने करीब 19 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। इस दौरान तस्कर सोने को टॉफी और चॉकलेट के रेपर में छिपाकर ले जा रहे थे। उन्होंने इतनी सफाई से गोल्ड को छिपाया था कि पहली बार देखकर पता ही नहीं चल पाएगा कि यहां सोना छिपाया हुआ हो सकता है।

Advertisements

दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचाया सोना..

जानकारी के मुतबिक इस सोने को दुबई से लाया गया था। 24 कैरेट का करीब 369.670 ग्राम सोना दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट से बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई गई है। अधिकारियों ने बताया, कि सोने को टुकड़ों में काटकर चॉकलेट और टॉफी के लेयर रेपर में लपेटा गया था।

इतना ही नहीं इसे बैग में रखे एक शर्ट के बीच में छिपाया गया था। शक होने पर कस्टम विभाग ने जब बैग की चेकिंग की तो मामले का खुलासा हुआ। यह भी बताया गया कि 27 सितंबर को दुबई से आए एक पैक्स के बैग की स्कैनिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर इसे जब्त किया गया।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading