मारूती इको कार की इसीएम मशीन चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार

भायखला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो मारूती इको टेक्सी की इ.सी.एम (इंजन कंट्रोलर मॉड्युल) मशीन चुरा कर 5 से 7 हज़ार रुपये में बेच दिया करते थे। खरीददार भी हो गया गिरफ्तार 11 अगस्त तक की मिली पुलिस रिमांड.. (Crime News)

इस्माइल शेख
मुंबई-
मारूती इको कार का इंजन कंट्रोलर मॉड्युल यानी इ.सी.एम मशीन चुराकर 5 से 7 हजार रुपयों में बेजने वाले गिरोह को भायखला पुलिस ने खरीददार के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है। इनकी गिरफ्तारी के पीछे भायखला पुलिस को काफी सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ आधी मुंबई के पूराने रिकॉर्ड को भी खंगालना पड़ा है। गिरफ्तार तीनों आरोपी की उम्र 31 से 48 वर्ष के बीच है जबकी खरीददार की उम्र महज 19 वर्ष की है जिसके पास से 4 लाख 93 हजार के 29 इसीएम मशीन बरामद किए गए हैं। (Bhaikhalla Police Station)

भायखला पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक 25 से 27 जुलाई के बीच इलाके में मारूती इको कार के दरवाजे का लॉक तोड़कर कार की इसीएम मशीन चुराने के काफी घटनाए सामने आई। इसको लेकर भायखला पुलिस थाने में गु.र.क्र. 665/2022 में भादस की धारा 679 और गु.र.क्र. 673/2022 में भादस की धारा 679 के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन घटना स्थल से जो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए उसमें चोरों की शिनाख़्त करना मुश्किल हो रहा था। (Mumbai eco car ecm machine thief)

Advertisements

पुलिस ने किया चोरों का पीछा

भायखला पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी अढाव ने बताया, कि घटना स्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में 3 लोगों को संश्यास्पद देखा गया। जो बाद में एक टेक्सी पकड़कर नागपाड़ा जंक्शन तक पहुंचे, वहां से वो लोग पैदल ही नागपाड़ा के सुखलाजी स्ट्रीट की तरफ चले गए। पुलिस ने इनकी खोजबीन के लिए वहां आस-पास के सरकारी एवं नीजी कुल 75 कर्मचारियों को सवाल किए पर कोई जवाब नहीं मिला। वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से मुंबई भर के और पुलिस थानों से ऐसे ही घटनाओं से मिलता जुलता रिकॉर्ड मंगवाया ताकि कोई सुराग मिल सके। इसी बीच एक मुखबिर की सहायता से यह जानकारी मिली की सीसीटीवी में दिखने वाला संश्यास्पद व्यक्ति ताड़देव के तुळशीवाडी का रहने वाला है। (Maruti Eco Car)

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी अढाव ने बताया, कि 6 अगस्त क्राईम डिटेक्शन की टीम इलाके में गस्त कर रही थी। टिम ने मझगांव इलाके के बैरिस्टर नाथ पै रोड पर चंगू-मंगू गली से 31 वर्षीय आरोपी इमरान नईमुल्ला खान, 35 वर्षीय मोहम्मद शफिक मुन शरिफ शेख और 48 वर्षीय शौकत अली मतीन अली शेख को हिरासत में लिया इनके पास से 6 इसीएम मशीन लगभग 58 हजार रुपये के सामान बरामद हुए।

पकड़े गए तीनों आरोपीयों को पुलिस स्टेशन लाकर कड़ी पूछताछ होने लगी तो आरोपीयों ने और भी पुलिस थानों की हद में इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम देने का गुनाह कबूल किया और यह भी बताया कि ये लोग 19 वर्षीय इरफान साबीर को चोरी का माल 5 से 7 हजार रुपये में बेच देते थे। इरफान की गिरफ्तारी में उसके पास से 29 इसीएम मशीन और आरोपीयों की गिरफ्तारी में कुल 35 इसीएम मशीन यानी 4 लाख 93 हजार रुपये का माल बरामद हुआ है।

जांच में पता चला, कि ये गिरोह कुर्ला पुलिस थाने, डॉ.डी.बी. मार्ग, एम.एम.जोशी मार्ग, माहिम पुलिस थाने, धारावी, विनोबा भावे नगर पुलिस थाने, ताड़देव पुलिस थाने ऐसे अनगिन पुलिस थानों की हद में इसी प्रकार की चोरी को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार आरोपीयों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 11 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी की सजा सूनाई गई है। मामले की अधिक तहकीकात भायखला पुलिस कर रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading