विशेष संवाददाता
मुंबई- पुलिस ने 42 लाख रुपये के गहनों की लूट का दो गिरफ्तारी के साथ खुलासा किया है। खास बात ये है कि पुलिस ने खास बैग की मदद से लूट की इस घटना के मामले को सुलझा है। दरअसल लुटेरों ने आभूषणों से भरे जिस बैग को लूटा था, उसमें जीपीएस ट्रैकिंग चिप लगा था। इस जीपीएस ट्रैकिंग चिप और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। (Firing in Mumbai and robbery of jewelery worth Rs 42 lakh, two arrested with the help of GPS tracker)
क्या है घटना ?
खबर के मुताबिक, घटना सोमवार रात की है, जब एक व्यक्ति अपने भतीजे के साथ बैग में करीब 42 लाख रुपये के आभूषण लेकर बाईक से जा रहा था। जैसे ही दोनों सेंट जॉर्ज अस्पताल के पास डी-मेलो रोड पर पहुंचे तो चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद चारों आरोपी उनका आभूषणों से भरा कीमती बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि आरोपियों में से एक ने कथित तौर पर दोनों पर गोलियां चलाईं और सोने के आभूषणों से भरा बैग छीनकर अपने साथियों के साथ भाग गया। (Firing in Mumbai and robbery of jewelery worth Rs 42 lakh, two arrested with the help of GPS tracker)
GPS Tracker की मदद से दो गिरफ्तार
लुटेरों ने फरार होते समय फायरिंग भी की, जिसमें पीड़ित व्यक्ति का भतीजा घायल हो गया। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कीं। पुलिस ने बताया कि जिस बैग को लूटा गया, उसमें खास जीपीएस चिप (GPS chip) लगी थी। इस चिप और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस इन लुटेरों तक पहुंची। (Firing in Mumbai and robbery of jewelery worth Rs 42 lakh, two arrested with the help of GPS tracker)
कहां से हुई गिरफ्तारी ?
पुलिस ने एक आरोपी को मंगलवार सुबह लोकमान्य तिलक मार्ग से और दूसरे को डोंगरी इलाके से पकड़ा है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 16.50 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किए हैं। पुलिस अभी दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। (Firing in Mumbai and robbery of jewelery worth Rs 42 lakh, two arrested with the help of GPS tracker)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.