मुंबई के टाइम्स टावर में लगी आग, दिखा धुएं का गुबार

मुंबई के लोअर परेल स्थित कमला मिल परिसर में टाइम्स टावर में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। परेल के कमला मिल परिसर में यह हादसा शुक्रवार सुबह की है। (mumbai fire news)

इस्माईल शेख
मुंबई-
लोअर परेल के कमला मिल परिसर में टाइम्स टावर में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। परेल के कमला मिल परिसर में यह हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ। इस कमर्शियल इमारत में देखते ही देखते धुएं का गुबार उठने लगा। टाइम्स टावर में आग का मंजर बड़ा ही भयावह हो गया। इमारत में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग के आस-पास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग दहशत में आ गए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आग का धुआं चारों ओर तेजी से फैल गया। लगभग 5 घंटो बाद आग पर काबू पा लिया गया। (Fire broke out in Mumbai’s Times Tower, smoke visible)

कैसे मिलीं जानकारी?

स्थानीय लोगों ने आग की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी। आग पर काबू पाने के लिए 5 पानी के टैंकर को घटनास्थल पर पहुंचाया गया। इसी दौरान पुलिस के आला अधिकारी और मेडिकल टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद रहे। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस इमारत में से लोगों को निकालते हुए आस-पास के लोगों को भी इमारत से दूर रहने की हिदायत देती रही। (Fire broke out in Mumbai’s Times Tower, smoke visible)

Advertisements

5 घंटो की मशक्कत ..

लगभग 5 घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि ‘स्तर-दो’ की यह आग 14 मंजिला इमारत के पीछे की ओर तीसरी और सातवीं मंजिलों के बीच ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ तक सीमित रही। उन्होंने यह भी बताया, कि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए व्यावसायिक इमारत में प्रवेश करने और दरवाजे पर लगे ताले तोड़ने के लिए ‘‘छेनी और हथौड़े’’ का इस्तेमाल किया। (Fire broke out in Mumbai’s Times Tower, smoke visible)

भयावह अनुभव ..

घटना स्थल पार्कसाइड आवासीय इमारत के बगल में स्थित है। पार्कसाइड के निवासियों ने कहा कि अपने घरों के पास आग और धुएं का गुबार उठते देखना ‘‘भयावह अनुभव’’ था।
निवासियों ने कहा कि सोसाइटी के सुरक्षा कर्मचारियों ने अग्निशमन कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही इमारत के अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक निवासी ने कहा कि दमकल विभाग की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमारी आपात टीम ने आग बुझाने की कोशिश की। वहीं अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर टाइम्स टावर में आग कैसे लगी? चशमदीद से भी पूछताछ की जा रही है। (Fire broke out in Mumbai’s Times Tower, smoke visible)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading