तलवार लेकर घुसा और किए वार पर वार, मुंबई का सामने आया खौफनाक Video

एक दुकानदार पर युवक ने तलवार से हमला कर दिया। घटना के वक्त दुकान में कई लोग मौजूद थे। तलवार लिए युवक को देख सभी अपनी जान बचाकर भागने लगे। (Sword Attack In Mumbai)

इस्माईल शेख
मुंबई
– महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शहर में रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो युवक दुकान में घुसकर हमला कर देते हैं। एक तलवार से दुकानदार पर हमला करता दिख रहा है। तो दूसरा उसी दुकानदार पर स्टूल पटकता हुआ दिखाई देता है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि हाथ में तलवार लिया युवक अपने साथी के साथ मिलकर दुकानदार सहित उसके साथियों पर हमला करता है। वहीं, दुकानदार हिम्मत दिखाते हुए उसके भिड़ जाता है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। (Sword Attack In Mumbai)

//indian-fasttrack.com/2023/03/27/water-scam-is-not-ten-thousand-crore-but-twenty-thousand-crore
INDIAN FASTTRACK NEWS
Sword, Attack, Mumbai,
पायधुनी पुलिस स्टेशन की फाइल तस्वीर

दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना मुंबई के पायधुनि इलाके में हुई है। माहिम इलाके का रहने वाला 25 साल का अमीर रईस अहमद खान अपने साथी 20 साल के राजू पटेल के साथ पायधुनि इलाके में मौजूद सलमान कलेक्शन (कपड़े की दुकान) पर गया हुआ था। इस दौरान उसकी दुकानदार से किसी बात पर बहस हो गई थी। (Sword Attack In Mumbai)

Advertisements

थोड़ी देर बाद रईस अपने दोस्त राजू के साथ दुबारा दुकान पर पहुंचा। उसके हाथ में तलवार थी। घटना की सीसीटीवी वीडियो में नजर आ रहा है कि रईस को हाथ में तलवार लिए आता देख दुकान में मौजूद लोग छुपने की कोशिश करने लगते हैं। रईस दुकान में घुसते ही तलवार से हमला करने लगता है।

Sword Attack In Mumbai

इसी बीच दुकानदार फुर्ती दिखाते हुए तलवार के हमले से बचता है और फिर काउंटर फांद कर हाथ में लोहे की पत्ती (फनर) लेकर रईस से भिड़ जाता है। इस दौरान वह जमीन पर गिर जाता है और रईस उस पर तलवार से हमला कर देता है। इसी बीच रईस का दोस्त राजू अंदर आता है और जमीन पर पड़े दुकानदार पर स्टूल से वार करता है। दुकान में मौजूद एक वृद्ध शख्स रईस को रुकने के लिए कहता हुआ नजर आ रहा है। हमला करने वाले दोनों बदमाश थोड़ी देर बाद भाग खड़े होते हैं। (Sword Attack In Mumbai)

शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने रईस और उसके साथी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326, 324, 452, 504, 506,143,144,147,148,149, 427 और आर्म्स एक्ट की धारा 4 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है। फिर माहिम इलाके से दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं, पुलिस ने घायलों का मेडिकल और उनका इलाज कराया है। पायधुनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीकांत निंगोजी राजाराम पाटिल ने कहा, कि किसी बात पर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी, जिसके कारण हमला किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। (Sword Attack In Mumbai)

https://indian-fasttrack.com/2023/02/25/mumbai-drug-peddler-arrested-with-md-worth-rs-10-lakh-40-thousand
INDIAN FASTTRACK NEWS
In Mumbai’s Kandivali, a crowd of local people was seen questioning former BJP corporator and current MP Gopal Shetty.

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “तलवार लेकर घुसा और किए वार पर वार, मुंबई का सामने आया खौफनाक Video”

  1. Pingback: Mumbai: महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार कार्यक्रम में गर्मी से 12 लोगों की मौत, 100 से अधिक बीमार - Indian Fasttrack (Electronic Media)

  2. Pingback: necessary to install 'smart' water meters in commercial units

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading