इस्माईल शेख
मुंबई– कांदीवली पश्चिम के मथुरादास रोड़ स्थित प्रितम ज्वेलर्स की दुकान मालिक पर पैसों की लेनदेन को लेकर पलंबिग पाना से प्राण घातक हमला के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। दुकान के पूराने मालिक 49 वर्षीय प्रविण मकवाना ने दुकान के नए मालिक 45 वर्षीय विकास बाफना पर 2 करोड़ रुपये की मांग करते हुए हमला कर दिया। कांदीवली पुलिस ने धारा 307 के तहत किया गिरफ्तार। गनीमत रही की हमले के वक्त पलंबिग का पाना कपडे की थैली में लपेटा हुआ था। अन्यथा मौके पर दुकान मालिक की जान भी जा सकती थी।
कांदीवली में ज्वेलर्स की दुकान पर हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांदीवली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर रामनाथ गणोरे घटना स्थल पर आरोपी के फरार होने से पहले पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी प्रविण मकवाना की पहले यहां मिठाई की दुकान हुआ करती थी। सूत्रों के मुताबिक दुकान की लेनदेन में 2 करोड़ रुपए का बकाया वसूलने के लिए आरोपी आया हुआ था।
कोरोना काल में मंदी के चलते मकवाना ने दुकान विकास बाफना को सन् 2021 में बेच दिया। जिसमें ख़रीदी-बिक्री के पैपर बनाकर पैसों का भुगतान किया गया। लेकिन दुकान का ट्रांसफर अभी तक नहीं होने की वजह से 2 करोड़ रुपये का लेन-देन बाकी रहा। सूत्रों के मुताबिक, इन्हीं पैसों को लेकर इन दोनों के बीच हमेशा कहा सूनी होती थी। शनिवार लगभग 11 बजे के आसपास आरोपी ने दुकान में घुस कर विकास बाफना के सर पर पलंबिग पाना के जरिये हमला कर दिया। ज्वेलर्स दुकान के मालिक विकास बाफना के सर पर तीन जगह चोट लगी जिसका शताब्दी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.