इस्माईल शेख
मुंबई– नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स ऑपरेटर के मामले में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगी एवं कई हत्या के मामलों मे मुख्य आरोपी दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मर्चेंट के सहयोगी कादर गुलाम शेख की भी गिरफ्तारी हुई है। दानिश मर्चेंट की डोंगरी में एक अवैध ड्रग यूनिट है जो दाऊद इब्राहिम से जुड़ी बताई गई है। पिछले महीने 2 व्यक्तियों (मोहम्मद आशिकुर सहीदुर्रहमान और रेहान शकील अंसारी) की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से दानिश चिकना को पुलिस तलाश कर रही थी। (Dawood Ibrahim’s close aide Danish Chikna arrested)
कैसे हुआ क्राईम का खुलासा?
खबर के मुताबिक, पिछले महीने 8 नवंबर को आरोपी सहीदुर्रहमान को मरीन लाइन स्टेशन के इलाके से गिरफ्तार किया गया था। सहीदुर्रहमान पास से 144 ग्राम ड्रग बरामद की गई थी। इसे लेकर पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रेहान शकील से ड्रग्स खरीदी थी। इस पर ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने तुरंत रेहान शकील को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 55 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ। उसने बताया कि रहमान और उसके पास से मिले कुल 199 ग्राम ड्रग्स को दाऊद इब्राहिम के करीबी दानिश चिकना से खरीदा था। दानिश मुंबई के विभिन्न हिस्सों में दर्ज लगभग छह हत्या के मामलों में मुख्य आरोपी है। (Dawood Ibrahim’s close aide Danish Chikna arrested)
दाऊद इब्राहिम की ड्रग फैक्ट्री
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने साल 2019 में डोंगरी इलाके में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ड्रग फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया था। इस दौरान करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया गया था। इसके बाद साल 2021 में दानिश मर्चेंट को राजस्थान पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। जांच मे दानिश की गाड़ी से भारी मात्रा में ड्रग्स मिला था। दानिश ‘चिंकू पठान मॉड्यूल’ का हिस्सा रहा है। एनसीबी ने जब उसके ड्रग्स मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया तो वह राजस्थान भागने की फिराक में था। लेकिन एसीबी ने राजस्थान पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। (Dawood Ibrahim’s close aide Danish Chikna arrested)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.