Cyclone Tauktae Updates: चक्रवात ‘ताउते’ तेज होकर काफी गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है और यह गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है!
इस्माइल शेख
मुंबई- पांच राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ अब कहर बरपाने लगा है! इस चक्रवात को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है! जानकारी के मुताबिक, चक्रवात ताउते तेज होकर काफी गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है और यह गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है! मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ अगले 24 घंटे में और तेज हो सकता है साथ ही यह गुजरात के तट की ओर पहुंच सकता है!
गुजरात से मिल रही जानकारी के अनुसार सूरत में तूफान ने शहर को प्रभावित करना शुरू कर दिया है! रविवार को यहां धूल भरी तेज हवाएं चलीं! इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को ‘ताउते’ साइक्लोन पर मीटिंग की, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात के सीएम और दादर नागर हवेली, दमन और दीव के प्रशासक भी मौजूद रहे! गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है, कि “चक्रवाती तूफान में कोरोना से पीड़ित लोगों के ऊपर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े इसपर खास तौर से ध्यान देना होगा!”
मुंबई के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के चलते जल जमाव पेड़ों का गिरना समुद्री तटों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क देखी गई! ऐसे ही गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर क्रमांक 2 स्थित प्रबोधनकार ठाकरे उद्यान के पास पेड़ गिरने से हताहत देखी गई! पर यहां के रहवासियों ने प्रशासन का इंतजार किए बीना खुद ही पेड़ को छाटकर रास्ता साफ करते देखे गये! इसी के साथ ही, मुंबई में अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश की बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने चेतावनी दी है! BMC ने बताया कि IMD ने मुंबई में अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है! मौसम विभाग ने कहा कि तेज हवाएं चलती रहेंगी और 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ेंगी!

रायगढ़ जिला रेड अलर्ट
चक्रवाती तूफान ताउते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की! चक्रवाती तूफान ताउते के चलते मुंबई एयरपोर्ट को बंद रखने का समय शाम 6 बजे तक के लिए बढ़ाया गया! इसके पहले 4 बजे तक बंद रखने की घोषणा की गई थी! इस के साथ ही, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 12,420 नागरिकों को तटीय क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है! मुंबई, ठाणे और पालघर जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं जबकि रायगढ़ जिला रेड अलर्ट पर है!
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि चक्रवात को लेकर महाराष्ट्र सरकार पिछले 3 दिनों से सतर्क है! राज्य आपदा प्रबंधन 24 घंटे काम कर रहा है! सारे जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है! लगातार बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही है! चक्रवात की वजह से मुंबई में बांद्रा के ‘बीकेसी कोविड सेंटर’ को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है! 193 मरीज, जिनमें 73 मरीज ICU में थे, विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है!
चक्रवात ‘ताउते’ दीव से अभी 220 किलोमीटर दूर होने की जानकारी प्राप्त हो रही है! अहमदाबाद मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात ताउते अभी दीव से 220 किलोमीटर दूर है! शाम तक गुजरात तट पर आ जाएगा और रात को दीव से 20 किलोमीटर पूर्व होकर गुजरात तट पार करेगा! हवा की रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.