Cruise Drug case: NCB ने अनन्या से पूछताछ के बाद मालाड़ इलाके से एक सेलिब्रिटी के नौकर को हिरासत में लिया है। अब अनन्या पांडे और इस शख्स से होगी एक साथ पूछताछ। क्या अनन्या के कहने पर सेलिब्रिटी का नौकर पहुंचाता था आर्यन को ड्रग्स?
इस्माइल शेख
मुंबई- (Cruise Drug) क्रुज ड्रग मामले में बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और चंकी पांडे (chanki pande) की सुपुत्री अनन्या पांडे (Ananya pande) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि एक सेलिब्रिटी का नौकर कथित तौर पर अनन्या (Ananya) के कहने पर आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स पहुंचाता था।
खबर के मुताबिक, नारकोटीक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इस नौकर से पूछताछ की है जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है। यह शख्स बॉलीवुड (Bollywood) की एक मशहूर हस्ती के घर में काम करता है। कहा जा रहा है, कि यह वही शख्स है, जो कथित तौर पर अनन्या (Ananya) के कहने पर आर्यन (Aryan) को ड्रग्स (drugs) पहुंचाता था। नारकोटीक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इसे मुंबई के मलाड इलाके से हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए इस शख्स ने NCB को अभी तक क्या- क्या बताया है? अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि सोमवार को जब अनन्या (Ananya) से दोबारा NCB के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जाएगी, तो नहीं उससे भी इस बारे में सवाल पूछे जाएंगे।
आप को बताते चलें, कि सोमवार को NCB के अधिकारी अनन्या पांडे (Ananya Pande) से तीसरी बार पूछताछ करेंगे। इससे पहले की पूछताछ में अनन्या (Ananya) ने यह साफ कहा है, कि उसने कभी भी ड्रग्स (Drugs) नहीं ली है। हालांकि, आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ उसके चैट मेसेज कुछ और ही इशारा कर रहे हैं, जिस कारण एनसीबी (NCB) इस पूरे मामले की तह तक जाना चाहती है। अब कथित तौर पर आर्यन (Aryan) को ड्रग्स (drugs) सप्लाई करने वाले नौकरे के बारे में जानकारी सामने आने के बाद आर्यन (Aryan) और अनन्या (Ananya) दोनों की ही मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे (Chanki Pande) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pande) से गुरुवार और शुक्रवार को नारकोटीक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने पूछताछ की थी। जिसमें अनन्या (Ananya) से कई सवाल-जवाब किये गये थे। नारकोटीक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अनन्या पांडे (Ananya pande) के दोनों मोबाइल फोन और लैपटॉप समेत 7 इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को फॉरेंसिक एनालिसिस के लिए भेजा है। यह भी कहा जा रहा है, कि एनसीबी (NCB) को शक है कि अनन्या ने कई चैट्स और कॉन्टैक्ट डिलीट किये हैं।

कहा जा रहा है, कि अनन्या (Ananya) के साथ अभी तक हुई बातचीत से एनसीबी संतुष्ट नहीं है। इसकी वजह यह है, कि अनन्या (Ananya) ने एनसीबी (NCB) के कई सवालों को टाल दिया था। एक्ट्रेस अनन्या (Ananya) ने “मुझे ठीक से याद नहीं है!” कहकर बहुत से सवालों का जवाब नहीं दिया है। जिस कारण एनसीबी (NCB) तीसरी बार पूछताछ में कई अहम खुलासे कर सकती है।
ऐसे में, हिरासत में लिया गये शख्स द्वारा किये गये खुलासे और एनसीबी (NCB) को बताई गई जानकारी के बारे में अी अनन्या पांडे (Ananya pande) से सवाल किये जा सकते हैं। फिलहाल आर्यन खान अभी अर्थर रोड़ जेल में बंद है और उसे इस मामले में जमानत नहीं मिल पाई है। मंगलवार को हाई कोर्ट में आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.