नितिन तोरस्कर
मुंबई– महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया, कि ‘Covid-19 के इलाज पर दिल्ली ICMR की ओर से रेपिड एन्टी बाडीज दवाईयों और किट की सिफारिश की है! जिसे जांच और प्रैक्टिस के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है! यह समिति अगले 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करेगी!’
दरअसल, कोरोना प्रबंधन के मामले पर शुक्रवार को देश के और राज्यों संग वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए एम्स और आइसीएमआर के वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई! इसमें प्रभावित राज्यों को कोरोना के माइल्ड केस के इलाज में एचसीक्यू के इस्तेमाल की सलाह दी गई है! आइसीएमआर और एम्स के अधिकारियों का कहना था कि माइल्ड केस के इलाज में एचसीक्यू कारगर साबित हुआ है!
ध्यान देने की बात है कि, कोरोना के कुल केस में माइल्ड केस 80 फीसदी से अधिक होते हैं! इसके पहले एचसीक्यू को कोरोना के इलाज के बाहर करने के लिए दुनिया में कई तरह के दुष्प्रचार किए गए! अब आइसीएमआर की सिफारिश पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जांच और प्रैक्टिस के लिए चार सदस्यी समिति की स्थापना की है! जो अगले 10 दिनों के भीतर विभिन्न कंपनियों द्वारा उत्पादित किए गए किट का परीक्षण करेंगे और फिर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे!
आप को बता दें कि महाराष्ट में कोरोना वायरस बुरी तरह से फैल रहा है और महाराष्ट्र देश का सबसे अधिक महामारी से प्रभावित राज्य देखा जा रहा है! राज्य में अब तक 2 लाख 46 हजार 600 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 10 हजार 116 मरीजों की मौत हुई है! देश के कुल मामलों में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 29 प्रतिशत, वहीं कुल मौतों में लगभग 45 प्रतिशत हिस्सेदारी अब तक सामने आई है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.