नितिन तोरस्कर
मुंबई- देश भर में जहां कोरोना वायरस के कारण जनता जूझ रही है, वहीं इस भयानक स्थिति में भी केंद्र की भाजपा सरकार अपनी जीएसटी (GST) के रुप में कर वसूली कर रही है! इसका विरोध करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन से संबंधित साहित्यों पर से केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी हटाने की मांग की है!
आप को बता दें, कि कोरोना काल के शुरुआती दौर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री द्वारा कोरोना से संबंधित सभी दवाइयों और उपकरणों पर से केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी हटाए जाने की मांग की जाती रही है, जिसमें मास्क जैसे साधारण जरुरतों पर भी प्रश्न उठाए गए थे! अब इसी कड़ी में राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने ऑक्सीजन एवं उस से संबंधित सभी उपकरणों पर से जीएसटी हटाए जाने की मांग की गई है!
GST को कम करने की मांग..
खबर के मुताबिक, द एसोशिएट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर ऑक्सीजन पर के जीएसटी को कम करने की मांग की गई है! उसी पत्र का आधार लेते हुए, राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने केंद्र से ऑक्सीजन और उस से संबंधित उपकरणों पर से जीएसटी समाप्त करने की मांग की है!
अपनी मांगों में क्या कहा जयंत पाटिल ने..
अपनी मांगों को उन्होंने व्यक्त करते हुए कहा है, कि “कोरोना के संकट में भारत को चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की कमी उत्पन्न हो रही है! इसके अलावा आम नागरिक ऑक्सीजन के खर्च को उठाने में असमर्थ है! एैसे में केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों पर से जीएयटी हटा देनी चाहिए! जीएसटी हटाने से राज्य के स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर से तनाव कम होगा और कोरोना को मात देने में बेहतर नियोजन किया जा सकेगा!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.