नितिन तोरस्कर
मुंबई– सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई CBI की दखल देने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को टार्गेट किए जाने का आरोप लगाते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने किसी का नाम लिए बिना केंद्र सरकार पर निशाना साधा है! राउत ने कहा कि “सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कुछ लोग पर्दे के पीछे स्टोरी लिख रहे हैं! सच को छुपाने और अपने मन मुताबिक मामला तैयार करने के लिए दबावतंत्र बनाया जा रहा है!” उन्होंने यह भी कहा, कि “सीबीआई के कंधे पर बंदूक रख महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाने की ये साजिश है! ऐसे कितने भी चक्रवयूह आप बनाओ हम भेद कर बाहर आ जाएंगे!”
सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर महाराष्ट्र पुलिस ने लगाए गंभीर आरोप!!
राउत ने कहा कि “सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार और दिल्ली में जिस तरह की राजनीति की जा रही है, मैं मानता हूं कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है! मुंबई पुलिस एक सक्षम बल है और सच्चाई को सामने लाने की पूरी कोशिश कर रही है!”
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्र सरकार ने सीबीआई CBI जांच की मंजूरी दे दी है! लेकिन इस पूरे मामले को लेकर राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है! महाराष्ट्र सरकार की ओर से रिहा चक्रबोर्ती के खिलाफ बिहार के पटना में दर्ज मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रिहा के आपील पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार को रिपोर्ट पेश करने को कहा था! जिसमें महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश हलफनामे में भी बिहार पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने को लेकर सवाल पेश किया और सीबीआई जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं!
Maharashtra: ST महामंड़ल के लिए 550 करोड़ रुपये दिए जाने को लेकर उप मुख्यमंत्री अजित पवार का फैसला!!
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की ओर से पेश हलफनामे में मुंबई पुलिस का साफ कहना है की मुंबई में राज्य की सहमति के बिना सीबीआई जांच नहीं कर सकती! पुलिस का कहना है कि उनके पास मौत के मामले में जांच करने के लिए विशेष क्षेत्राधिकार है! पुलिस का यह भी कहना है कि अगर सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया होता तो एफआईआर दर्ज की जाती! मुंबई पुलिस ने बिहार सरकार पर एफआईआर दर्ज करने और सीबीआई जांच की सिफारिश करने में दुर्भावना का आरोप लगाया है!
Mumbai: कांदिवली के दामूनगर में सार्वजनिक शौचालय गिर पड़ा, जीवहानी की घटना टली!!
शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया, कि “सुशांत की मौत मामले से महाराष्ट्र के मंत्री और युवा नेता आदित्य ठाकरे के तार जोड़ने की साजिश की जा रही है!” राउत ने इसपर किसी का नाम नहीं लिया! लेकिन उन्होंने कहा, कि “विपक्ष को अब भी यह हजम नहीं हो रहा है कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है!” राउत ने यह भी कहा कि “आदित्य ठाकरे को सुशांत सिंह राजपूत मामले से क्या लेना-देना! ऐसा लगता है कि विपक्ष को अब भी यह हजम नहीं हो रहा कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है!” उन्होंने चेतावनी भरे शब्द में कहा, कि “मामले से आदित्य ठाकरे के तार जोड़ने की साजिश कर रहे लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी!”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को स्पष्ट किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और बिना कारण उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है! उन्होंने कहा, कि “अभिनेता की मौत के बाद गंदी राजनीति चल रही है और बिना किसी का नाम लिए कहा कि हताशा के कारण ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं!”
Maharashtra: राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पलूस शहर के जलापूर्ति योजना को दी मंजूरी!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.