कांदिवली चारकोप पुलिस स्टेशन के खिलाफ मोर्चे का आह्वान- आरपीआई

महिलाओं पर अत्याचार और मेनग्रोज़ कत्ल कर गरीबों को लूटने वालों को संरक्षण देने वाली चारकोप पुलिस के खिलाफ आर.पी.आई. ने दिया मोर्चे का आह्वान। (Kandivali charkop police station RPI protest)

इस्माइल शेख
मुंबई
– कांदिवली पश्चिम, चारकोप परिसर में क्राईम के वारदात बे-रोक टोक सर उठा रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक घर काम करने वाली महिला के साथ अपराधी ने विनयभंग कर बीच सड़क पर पटक के मारा पर चारकोप पुलिस ने सिर्फ एन.सी. लिखकर मामले को रफादफा कर दिया जबकी शिकायतकर्ता आज भी लगातार न्याय के लिए दरदर भटक रही है।

Live video on Indian fasttrack (Electronic Media)

वहीं क्षेत्र के समुंदर किनारे का संरक्षण यानी मेनग्रोज़ कत्ल कर झोपड़े बनाकर गरीबों को लाखों रुपये का चूना लगाने वालों को पुलिस का संरक्षण कानून की आंखों में खुद विभाग की ओर से धूल झोंकने के बराबर। इसमें लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई का न करना चारकोप पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है।

Advertisements

ऐसे और भी कई मुद्दों को लेकर केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवळे (Ramdas Athawle) की पार्टी के कांदिवली तालुका अध्यक्ष जगदीश झालटे के मार्गदर्शन में चारकोप विधानसभा वार्ड क्रमांक 31 के अध्यक्ष राजेश साळवे ने चारकोप पुलिस (Charkop Police) के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोर्चा निकालने का आह्वान दिया।

पार्टी के मालाड़ तालुका अध्यक्ष सुनिल गमरे ने बताया, कि लगातार क्षेत्र के सागरी किनार पट्टे से मेनग्रोज़ को हटाया जा रहा है। जो कि मानव जाति के लिए तबाही का सबब बन सकता है। कानून व्यवस्था में ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही का प्रावधान दिया गया है। पर ऐसे में मेनग्रोज़ को कत्ल कर झोपड़े बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई का न करना कानून की आंखों में खुद सरकार महकमा द्वारा धुल झोंकने के बराबर है।

दूसरी तरफ लॉकडाउन (lockdown) और संचारबंदी का हवाला देते हुए कार्रवाई को रोकना और 9 अप्रैल 2021 को ऐन लॉकडाउन एवं संचारबंदी के बीच लक्षमीनगर परिसर में लगभग 300 झोपड़ों को निष्कासित कर, डिंग्गेश्वर तलाव के पिछे के झोपड़ों को संरक्षण देना अपने आप में भ्रष्टाचार (Corruption) को बढ़ावा देता है। फिलहाल आर.पी.आई. कार्यकर्ता भू-माफिया मधुकर सावंत और उसके सहयोगीयों के खिलाफ एमआरटीपी के तहत कार्रवाई एवं अवैध झोपड़ों को निष्कासन की मांग करते हुए अपराध की रोकथाम के लिए चारकोप पुलिस (Charkop Police) के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोर्चा निकालने का आह्वान किया है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading