Bollywood की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का आज सुबह हार्टअटैक से हुई मौत

इस्माइल शेख
मुंबई
– बॉलीवुड डांस की मल्लिका सरोज खान अपनी 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कर दिया है! सरोज खान का संभवत: आखिरी बार स्टेज पर डांस करते हुए एक वीडियो दिव्या खोसला ने शेयर किया है! जिसमें वे दोनों दिव्या के रीमिक्स सॉन्ग याद पिया की आने लगी पर डांस स्टेप्स कर रही थीं! लेकिन अपनी उम्र के कारण वे आखिर में लड़खड़ा गई थीं!

Maharashtra: जरुरी विभाग के अलावा सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगी कटौती, कोरोना की परिस्थिति दिसंबर तक रहेंगी- विजय वडेट्टीवार

Advertisements

आप को बता दें कि Bollywood की पॉपुलर कोरियाग्राफर रहीं सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार देर रात लगभग 1.52 मिनट पर अपनी आखरी सांस ली, वह 71 साल की थीं! उन्होंने 2000 से ज्यादा गानों को कोरियाग्राफ किया था! वह तीन बार नेशनल अवार्ड भी जीत थीं! इससे पहले सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर 20 जून को बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था!

Mumbai: मानखुर्द के चिताकैंप से 60 लाख के हेरॉईन जप्त, मुंबई क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में एक गिरफ्तार!

इलाज के दौरान उनका ‘कोरोना’ को लेकर टेस्ट भी करवाया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी! परिवार की ओर से लगातार ये कहा जा रहा था कि उकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन अब अचानक बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ी और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई!

मुंबई मरीन ड्राइव की प्रतिकारात्मक तस्वीर

Mumbai: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का रक्तदान शिबिर का आयोजन, समाज के लिए सराहनीय कार्य, डॉक्टरों का भी हुआ सम्मान!!

उपनगरीय मलाड के चारकोप नाका स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे उन्हें दफनाया गया! उनकी बेटी सुकैना खान ने कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे उनका अंतिम संस्कार कर दफ़नाया गया, तीन दिन बाद एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा!”

आप को बता दें की, मालाड़ पश्चिम के एव्हरशाइन नगर स्थित उनके घर में इस इस वक्त मातम का माहौल है! कोरोना के माहौल के चलते बॉलीवुड सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं! अक्षय कुमार से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन ने सरोज खान को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है! अक्षय कुमार ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वो बॉलीवुड को अपनी उंगलियों पर नचाना जानती थी!

Mumbai BMC: कब तक झूठ बोलेंगे मनपा अधिकारी? कब तक छिपाऐंगे अपने भ्रष्टाचार? (बृहन्मुंबई महानगर पालिका)

फिल्मों में आने से पहले वह बैकग्राउंड डांसर के रूप में कई वर्षों तक स्ट्रगल करती रही! उन्होंने 1950 के दशक के मशहूर कोरियोग्राफर बी.सोहनलाल के साथ ट्रेनिंग ली थी और बाद में इन्हीं के साथ शादी भी कर ली! बी. सोहन लाल सरोज से 30 साल बड़े थे! शादी के दौरान सरोज खान 13 साल की थी! इतना ही नहीं, शादी से पहले सरोज ने इस्लाम धर्म भी कबूल किया था! उनका असली नाम निर्मला नागपाल था!

सरोज खान की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका जन्म 22 नवंबर 1948 में निरमला नागपाल के रूप में हुआ था! उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी! तीन साल की उम्र में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू किया था! 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘देवदास’ के सॉन्ग “डोला रे डोल रे” के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला! इसके अलावा साल 2006 में आई फिल्म ‘श्रीनगरम’ के सभी गानों और साल 2008 में आई ‘जब वी मेट’ के लिए यह “इश्क हाए” के लिए भी नेशनल अवार्ड मिला!

Mumbai Police: ड्यूटी छोड़कर भागने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज live news click And watch video


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading