रिश्वतखोरी के जुर्म में BMC अधिकारी का साथी गिरफ्तार, अधिकारी फरार

इस्माइल शेख
मुंबई
– मालाड़ BMC (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) इमारत व बांधकाम विभाग के जूनियर इंजीनियर संतोष पवार का रिश्वतखोरी में साथ देने वाले मालवनी के 43 वर्षीय फेब्रिकेशन कारोबारी अब्दुल अहाद खान को मुंबई एन्टी करप्शन ब्यूरों ने 50 हज़ार की रकम स्वीकारते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। BMC इंजीनियर फरार बताया जा रहा है।

मुंबई एन्टी करप्शन डिपार्टमैंट से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता के भाई का घर दुरुस्ती का काम चल रहा था। इसमें बरसाती मौसम नज़दीक होने की वजह से, छत के पतरे और बांधकाम कि मरम्मत की जा रही थी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका पी-उत्तर विभाग के ‘इमारत व बांधकाम’ विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर संतोष पवार मौके का जायज़ा लेने पहुंचे और मरम्मत कार्य की तस्वीरें निकालकर मकान मालिक से कार्रवाई किए जाने की बात कहने लगे।

Advertisements

रिश्वत की पहली किश्त

मकान मालिक ने कार्रवाई से खुद को बचाने के लिए बिनती की तो संतोष पवार ने BMC कार्यालय में आकर मिलने को कहा और वहां जाने पर 1 लाख 40 हज़ार रुपयों की डिमांड की। BMC के कार्रवाई से निजात पाने के लिए मकान मालिक ने मई महिने के पहले सप्ताह रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर संतोष पवार को 30 हज़ार रुपये दिए। जिसके बाद से संतोष पवार बाकी पैसों की लगातार डिमांड कर रहा था।

शिकायतकर्ता की इच्छा के मुताबिक, रिश्वत देना सही नहीं लग रहा था, तो 23 मई 2021 को मुंबई एन्टी करप्शन ब्यूरों में इसकी शिकायत कर दी। 24 मई एन्टी करप्शन ब्यूरों की जांच में संतोष पवार ने 1 लाख 10 हज़ार रुपयों की डिमांड की। 25 मई एन्टी करप्शन द्वारा विछाए गए जाल में संतोष पवार ने अपने पहचान के व्यक्ति अब्दुल अहाद खान को पैसे देने को कहा।

अब्दुल अहाद खान शिकायतकर्ता के नज़दिकी मालवनी कच्चा रास्ता मानव स्थल बिल्डिंग के सामने प्रवीण ऑटो गैरेज के पास चाय की टपरी के सामने BMC इंजीनियरिंग संतोष पवार के कहने के मुताबिक पंचों के समक्ष रिश्वत के 50 हज़ार रुपये स्वीकारे जहां अब्दुल अहाद खान को रंगेहाथ कब्जे में लिया गया। दोनों के खिलाफ धारा 7, 12 भ्र. प्र. अधिनियम 1988 के तहत गिरफ्तार किया गया है। रिश्वतखोरी में संतोष पवार का साथ देने वाला अब्दुल अहाद खान फेब्रिकेशन का कारोबारी, मालाड़ मालवनी परिसर के बुद्धनगर, मार्वे क्रॉस रोड़, रुम नंबर 110 का रहने वाला है।

मुंबई एन्टी करप्शन ब्यूरों की अपील..

बृहन्मुंबई एन्टी करप्शन ब्यूरों ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा, कि भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी तरह की जानकारी अथवा सरकारी विभाग में कार्यरत किसी भी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर तुरंत बृहन्मुंबई एन्टी करप्शन ब्यूरों से संपर्क करें!
संपर्क- एन्टी करप्शन ब्यूरों बृहन्मुंबई, 91 सर पोचखानवाला मार्ग, वरळी मुंबई टोल फ्री क्र. 1064 दूरध्वनी क्र. 022- 24521212, फेक्स क्र. 022-24922618,Website :- acbmaharashtra.gov.in, email:- [email protected], email:- [email protected], Facebook :- www.facebook.com – Maharashtra ACB. Mobile app:- www.acbmaharashtra.net


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading