आरपीएफ हुई सक्रिय
संवाददाता -(इस्माइल शेख)
मुंबई – मालाड़ आरपीएफ की धरपकड़ से बौखलाए चोर अब सावधान हो गए हैं! चोरों की यह बौखलाहट मालाड़ आरपीएफ के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश कुमार के गठीत टीम से हो रही है!
बता दें कि सतीश कुमार के आते ही कार्य क्षेत्र मलाड़, गोरेगांव और राम मंदिर रेल्वे स्टेशनों पर अलग-अलग टीम बनाकर निर्धारित समय के लिए भीड़ की निगरानी का काम सौंपा गया है! जिसके तहक कुछ ही दिनों मे 10 से 12 चोरों को रंगे हाथ तो कुछ सीसीटीवी की मदद से धरदबोचा गया है! ऐसे ही पड़ताल मे अवैध टिकट विक्रेताओं को भी हवालात पहुंचाने का काम किया गया है!
कुछ दिन पहले ही यात्रा के दौरान 5 साल की बच्ची परिवार से बिछड़ गई, तुरंत अगले स्टेशन पर इत्तेला कर आरपीएफ के जवानों ने बच्ची को गाड़ी से उतारा और कानूनी जरुरतों को पूरी करने के बाद बच्ची शबाना को उसके मां के हवाले किया, जिसपर मां आरपीएफ के जवानों से आभार प्रकट किया!
ताजा मामले मे यात्री के जेब से मोबाईल चुरा कर भाग रहे चोर को गिरफ्तार किया गया है! बुधवार शाम भीड़ के वक्त मालाड़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर गाडी मे यात्रा कर रहे पेसेंजर की उपरी जेब से जबरन मोबाइल छिन कर भाग रहा था! जिसे देखकर अपराध रोकथाम ड्यूटी मे तैनात कॉन्स्टेबल रिछपाल सिंह व कांस्टेबल कृष्ण सिंह ने तुरंत दौड़कर, उस चोर को पकड़ा और उसके पास से विवो कंपनी 9000 किमत का मोबाईल हस्तगत किया गया है! 21 वर्षिय आरोपी शाहजेब शाकिर हुसैन कुरेशी, उम्र 21 वर्ष, मालवनी गेट नंबर 6, प्लॉट नंबर 36 मलाड पश्चिम, का रहने वाला है! अग्रिम जांच एवं कार्रवाई के लिए, जीआरपी बोरीवली को सुपुर्द किया गया है, जिसमे कार्यवाही करते हुए गु.र. जीआरपी/बीवीआई. सीआर-1941/19 यू/एस 392 भादवी के तहत मामला दर्ज किया गया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.