बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) मुंबई शहर के लिए 900 इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें खरीद रहा है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह बेस्ट की डबल डेकर बसों को फिर से जीवित करना चाहते हैं। BEST Double Decker Bus In Mumbai
इस्माइल शेख
मुंबई- महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की ओर से प्रतिष्ठित डबल डेकर बसों (Double Decker Bus) को बेस्ट (BEST) के माध्यम से एक बार फिर से सड़कों पर लाने की तैयारी हो रही है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री (Minister) आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने गुरुवार को कहा, कि बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) मुंबई शहर के लिए 900 इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें (Electric Double Decker Bus) खरीद रही है।
फिर से बढ़ेगी डबल डेकर बसों की शान
आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने बताया, कि वह और मुख्यमंत्री (CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) व्यक्तिगत रूप से मुंबई (Mumbai) की प्रतिष्ठित डबल डेकर बसों (Double Decker Bus) को पुनर्जीवित करने के इच्छुक हैं।
The BEST double-decker, now electric!
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) January 27, 2022
CM Uddhav Thackeray and I have been personally keen on reviving Mumbai’s iconic double-decker buses. pic.twitter.com/lQkjvKlVgh
उन्होंने कहा अपने एक ट्वीट (Twitter) में कहा, कि “बेस्ट डबल डेकर बस (BEST Double Decker Bus) अब इलेक्ट्रिक (Electric) होंगी। मुख्यमंत्री (CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakeary) और मैं व्यक्तिगत रूप से मुंबई (Mumbai) की प्रतिष्ठित डबल डेकर बसों (Double Decker Bus) को पुनर्जीवित करने के लिए उत्सुक हैं। हमअधिक से अधिक Double Decker Bus लाने वाले हैं, क्योंकि इससे हमारी क्षमता बढ़ेगी।”
900 बसों की होगी खरीदी
उन्होंने आगे अपने ट्वीट (Twitter) में जानकारी देते हुए कहा, कि “ऐसा करते हुए हम बेस्ट 900 डबल डेकर (Double Decker Bus) बस को खरीद रहे हैं, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक (Electric) होंगी। हम अपने बेड़े को आगे बढ़ाते हुए 10,000 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) को लाने का लक्ष्य रखें हैं, जिसमें से अधिकतर डबल डेकर बस (Double Decker Bus) होंगे। इससे हमारी क्षमता में विस्तार होगा।”

अन्य शहरों में भी डबल डेकर बस का ऐलान
आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने बताया, कि “मुंबई के अलावा हमने अन्य शहरों के नगरपालिका आयुक्तों (Commissioners) से भी अनुरोध किया है, कि वे जिन इलेक्ट्रिक बसों की खरीदी कर रहे हैं, उनमें डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों (Double Decker Electric Bus) को भी शामिल करें। इससे व्यस्त रूटों पर नगरपालिकाओं की क्षमता बढ़ेगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.