इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली पश्चिम एस.व्ही. रोड़ स्थित, डॉ. बाबासाहेब आंबेड़कर (शताब्दी) अस्पताल के बाहर कथित तौर पर कुछ ऐबुलेंस वालों द्वारा लोगों से मनमानी वसूली और डराने धमकाने के साथ ही हाथापाई किए जाने के आरोप लग रहे हैं। जिसको लेतर ‘जनहित विचार फाउंडेशन’ के अध्यक्ष अब्दुल चौधरी ने प्रशासन को शिकायत कर दी। शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आई। साथ ही शिवसेना और मनसे के कार्यकर्ताओं ने भी यहां सस्ते दामों में ऐबुलेंस की सेवा शुरू कर दी। (Mumbai Government Hospital Ambulance News)
कांदिवली का शताब्दी अस्पताल
इस मामले को लेकर शिवसेना और मनसे के बीच भी गुरुवार को काफी हंगामा हुआ, बीच बचाव में पुलिस प्रशासन ने दोनों गुटों को समझा बुझा कर मामला शांत किया। दरअसल ‘जनहित विचार फाउंडेशन’ की ओर से गरीब जरुरत मंद लोगों को कम दाम या मुफ्त में ऐबुलेंस मुहैया कराती है। कुछ दिनों पहले मालवनी की एक महिला का शव लेने गई ऐबुलेंस को MNS के यूनियन का धौंस दिखाकर वापस कर दिया जब कि संस्था की ऐबुलेंस यहां मुफ्त सेवा देने के लिए पहुंची थी। लेकिन मजबूरन उस महिला के परिवार वालों को ऐबुलेंस के नाम पर मुंहमांगी किमत देनी पड़ी। (Shivsena And MNS Political party)
ऐबुलेंस वालों की मनमानी लूट
इस घटना को लेकर ‘जनहित विचार फाउंडेशन’ ने स्थानीय पुलिस थाने के साथ-साथ आमदार, खासदार और अस्पताल प्रशासन को शिकायत कर दी। अब्दुल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया, कि अक्टूबर और नवंबर में कुल तीन बार यहां उनकी ऐबुलेंस को वापस लौटना पड़ा, जब कि संस्था की ऐबुलेंस लोगों को यहां मुफ्त सेवा प्रदान करने को पहुंची थी! ये ऐसे परिवार थे, जिनके पास दवाइयां खरीदने तक के पैसे नहीं थे। यहां के गुंडों द्वारा ऐबुलेंस के नाम पर जो पैसे उन परिवार वालों से मांगे गए, उसका भुगतान भी संस्था के माध्यम से किया जाना पड़ा। इतने पर भी इन गुंडों को रहम नहीं आया। (Mumbai kandivali Shatabdi Hospital Ambulance News)
इसकी जानकारी जब मालवनी के शिवसेना कार्यकर्ताओं को मिली तो कांदीवली शिवसेना कार्यकर्ताओं की मदद से शिवसेना का अपना ऐबुलेंस लगाना शुरू कर दिया। हालांकि दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अपने वर्चस्व को लेकर गुरुवार को खूब हंगामा हुआ। इसी बीच कांदिवली पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत किया। (Ambulance News Mumbai)
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
फिलहाल शताब्दी अस्पताल के बाहर अब ऐबुलेंस वालों की मनमानी खत्म हो गई है। इसकी रोकथाम में शिवसेना और मनसे कार्यकर्ताओं ने अपनी ऐबुलेंस सेवा के साथ मोर्चा संभाल लिया है। जनहित विचार फाउंडेशन के अध्यक्ष अबदुल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया, कि जल्द ही मालवानी 1 नंबर और 7 नंबर के सरकारी अस्पताल के सामने एेबुलेंस स्टैंड की शुरुआत की जाएगी जिसे गरीब लोगों को उनके बुरे वक़्त मे मदद मिल सकें। (Maharashtra Government Hospital Shatabdi Mumbai kandivali)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.