इस्माईल शेख
मुंबई– महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट को एक और झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (10 मार्च) को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके और उद्धव ठाकरे गुटे के नेता अनिल परब (Anil Parab) के बेहद करीबी सदानंद कदम को गिरफ्तार किया है। सदानंद कदम की गिरफ्तारी दापोली साईं रिसॉर्ट (Dapoli Resort) से संबंधित घोटाले में हुई है। आप को बता दें, कि सदानंद कदम एकनाथ शिंदे गुट के नेता रामदास कदम के छोटे भाई हैं।
उद्धव ठाकरे गुट..
आरोपों के मुताबिक, रत्नीगिरी के दापोली इलाके में स्थित साईं रिसॉर्ट को अवैध तरीके से बनाया गया है। इसमें कथित रूप से सदानंद कदम और पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब दोनों पार्टनर हैं। घोटाले का आरोप भारतीयजनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने लगाया है। फिलहाल रत्नागिरी से गिरफ्तार किए गए सदानंद कदम को ईडी के अधिकारी मुंबई लेकर आ रहे हैं। ईडी के मुंबई ऑफिस में सदानंद कदम से पूछताछ की जाएगी। खबर के मुताबिक, ईडी की टीम ने सदानंद कदम को रत्नागिरी गांव के कुदोशी स्थित अनिकेत फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है।
किरीट सोमैया का आरोप..
सदानंद कदम की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘सदानंद कदम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब क्या होगा तेरा अनिल परब।’ (Anil Parab) आप को बता दें, कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेता किरीट सोमैया लगातार उद्धव ठाकरे गुट के विधायक अनिल परब पर दापोली के साईं रिसॉर्ट मामले को लेकर आरोप लगा रहे थे। उनके साथ सदानंद कदम का नाम भी सोमैया ने इसी साईं रिसॉर्ट मामले में जोड़ा था।
सदानंद कदम पर ईडी की कार्रवाई को लेकर ठाकरे गुट के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की। ठाकरे गुट के नेता संजय कदम का आरोप है, कि सदानंद कदम के खिलाफ कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.