न्यूज़ डेस्क
मिराभाईंदर- मुंबई से सटे मिरा भाईंदर इलाके में बदलापुर जैसी यौन शोषण की घटना ने लोगों को आक्रोशित होने पर मजबूर कर दिया है। आरोप है कि भाईंदर पूर्व के एक स्कूल में सिक्युरिटी गार्ड ने 8 साल की बच्ची का यौन शोषण किया। मामले में नवघर रोड पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी सिक्युरिटी गार्ड को गिरफ्तार भी कर लिया। (After the Badlapur incident, an innocent girl was sexually abused by the school security guard in Mira-Bhayander)
पटाखे देने के बहाने यौन शोषण
घटना गुरुवार शाम 6 बजे के आसपास की है। पीड़ित लड़की स्कूल के पास ही एक इमारत में रहती है। स्कूल दिवाली की छुट्टियों के कारण बंद है। पीड़ित लड़की स्कूल के पास ही अपने इमारत के ग्राउंड में खेल रही थी। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड ने लड़की को पटाखे देने के बहाने बुलाया और स्कूल के एक कमरे में लेजाकर उसका यौन शोषण किया। इस दौरान लड़की रोने लगी और वहां से किसी तरह भाग निकली। पीड़ित लड़की ने अपने माता-पिता को सिक्योरिटी गार्ड द्वारा किए कृत्यों की पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। (After the Badlapur incident, an innocent girl was sexually abused by the school security guard in Mira-Bhayander)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय आरोपी सिक्युरिटी गार्ड झारखंड का रहने वाला है। कुछ महीने पहले ही स्कूल में वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पर आया था। आरोपी युवक का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ है। घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। (After the Badlapur incident, an innocent girl was sexually abused by the school security guard in Mira-Bhayander)
After badlapur incident
बदलापुर के बाद भाईंदर में हुई यौन उत्पीड़न की घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। शहर के सामाजिक संगठन ने इसे गंभीरता से लिया है। स्वर्गीय इंद्रबहादुर सिंह लाइब्रेरी चलाने वाले सामाजिक संगठन अभियान के सदस्य संतोष दीक्षित ने कहा, कि शहर के सभी स्कूलों और उनके कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर विषय है। (After the Badlapur incident, an innocent girl was sexually abused by the school security guard in Mira-Bhayander)
प्रशासन हुआ सुस्त ..
बदलापुर स्कूल में यौन शोषण की घटना के बाद मीरा-भाईंदर में भी मनपा और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया था। आनन-फानन में प्रशासन ने स्कूलों में काम करने वाले कर्मचारियों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में सुस्ती आ गई है। अधिवक्ता राजकुमार मिश्रा ने कहा कि स्कूल में सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है। मिश्रा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति बहुत चिंता की बात है। (After the Badlapur incident, an innocent girl was sexually abused by the school security guard in Mira-Bhayander)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.