इस्माइल शेख
मुंबई- घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां एक मरीज की आंख चूहे ने कुतर डाली। अब परिजनों के आरोप के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की महापौर ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं जबकि अस्पताल इसे एक छोटी सी घटना बता रहा है।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका अस्पताल की घटना
जानकारी के मुताबिक, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत की है। परिजनों का आरोप है, कि अस्पताल में भर्ती उनके मरीज की आंख के पास के हिस्से को चूहा कुतर गया। लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया। घाटकोपर के पूर्व स्थित सरकारी अस्पताल में हुई चौंकने वाली घटना में वहां के कर्मचारियों की बेशर्मी भी सामने आई है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पीडित मरीज को आंख के पास मामूली चोट आई है इससे आंख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि मरीज की आंख की सर्जरी की जा रही है। अस्पताल की डीन विद्या ठाकुर ने बताया कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए फिर भी मरीज की आंख ठीक है और उसे हल्का नुकसान पहुंचा है।
BMC की महापौर ने दिए जांच के आदेश
राजावाड़ी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर स्थित वार्ड में यह घटना हुई है। देखा गया कि यहां पर कुछ लोग कूड़ा भी फेंकते हैं, जिसे खाने के लिए चूहों का अस्पताल में आना ज़ाहिर हो रहा है। अस्पताल की डीन ने जानकारी देते हुए कहा, कि अस्पताल चूहों को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम करेगा ताकि दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो सके।
ये भी पढ़ें: मुंबई के गोरेगांव से रिटायर ACP का बेटा LSD और गांजे के साथ हुआ गिरफ्तार, मंगलवार को भी जारी रही छापेमारी.
घटना के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की महापौर किशोरी पेडनेकर ने मरीज से मुलाकात की और इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा, कि “जैसे ही मरीज की आंख के पास नर्स ने चोट देखी उसने तुरंत डॉक्टर को इसकी सूचना दी और मरीज का इलाज किया गया।” हालांकि अब ये घटना विपक्ष के लिए सियासी मुद्दा बन चुका है। इससे पहले भी कांदिवली पश्चिम के शताब्दी अस्पताल में इसी तरह चूहों ने मरीज का अंगूठा काट खाया था।
भाजपा का शिवसेना और प्रशासन पर सवाल
शिवसेना की महापौर पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज कोटक ने कहा कि “बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) एशिया की सबसे बड़े कॉर्पोरेशन होने के दावा करती हैं, लेकिन अपने अस्पताल में चूहों से मरीजों की सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं।” उन्होंने कहा, कि “BMC के अस्पतालों में पहले भी इस तरह की लापरवाही की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और ये कोई नई घटना नहीं हैं।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.